Home Entertainment सुशांत और उनकी बहन की चैट हुआ वायरल , रिया का भी राज सामने !
Entertainment - August 8, 2020

सुशांत और उनकी बहन की चैट हुआ वायरल , रिया का भी राज सामने !

सुशांत की मौत को लेकर जांच इन दिनों CBI के हाथो में है। गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती लगातार फसती हुई नजर आ रही है। आपको बता दे कि इस मामले को लेकर रिया चक्रवर्ती पर एक्टर के पिता केके सिंह ने एफआईआर दर्ज कर सारा मामला पलट दिया है. जहां एक ओर रिया पर आरोप लगाए जा रहे हैं, वहीं अपनी बेगुनाही साबित करने में रिया भी लगी हुई हैं. सुशांत की ग्रैट‍िट्यूड लिस्ट शेयर करने के बाद रिया के वकील ने सुशांत के साथ एक्ट्रेस की वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं।

सुशांत और रिया के बीच जो वॉट्सऐप मैसेजे शेयर हुए थे वे कुछ इस तरह थे. सुशांत की ओर से लिखा गया था- तुम्हारा पर‍िवार बहुत शानदार है. सर (रिया के पिता) बहुत सही हैं. शोविक सहानुभूति से भरा हुआ है और तुम भी जो कि मेरी हो, इन जरूरी बदलावों के पीछे तुम एक पर्याप्त कारण हो. तुम सभी के आसपास रहना मेरे लिए खुशी की बात होगी. चीयर्स मेरी मेरी, रॉकस्टार बनने के लिए।

सुशांत ने आगे लिखा- तुम प्लीज मुस्कुराती रहो, तुम इसमें बहुत अच्छी लगती हो. मैं अब सोने की कोश‍िश करता हूं. काश मुझे जमीला जैसा कोई सपना आए. कितना अच्छा होगा ना? टाटा.

इसपर रिया की ओर से जवाब में लिखा गया- ‘हाहा…सो जाओ मेरे प्यारे लड़के…फ्लाइट लैंड करने के बाद तुम्हें कॉल करूंगी और उम्मीद है तुम चांद पर लैंड करोगे…सो जाओ स्वीट बाबा बॉय’. ये चैट शाम के 6 बजकर 8 मिनट से 6 बजकर 14 मिनट के बीच हुई थी.

इसके बाद रात 8 बजकर 5 मिनट पर रिया की ओर से दोबारा सुशांत को मैसेज किया गया. रिया ने सुशांत के हाल चाल के बारे में पूछा. इसपर सुशांत ने जवाब दिया- ‘अच्छा नहीं है…मेरी बहन अब सिड भाई को विक्ट‍िम कार्ड खेलकर मैनिपुलेट कर रही है ताकि इस पूरी बात से ध्यान भटक कर (वही बात जिसे मैं और तुम पीछे छोड़ रहे हैं) मुझपर आ जाए कि मैंने फ‍िजिकली पन‍िशमेंट उन्हें दी. ये बहुत निराशाजनक बात है ‘

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर एक्टर के पिता केके सिंह ने एफआईआर दर्ज कर सारा मामला पलट दिया है. जहां एक ओर रिया पर आरोप लगाए जा रहे हैं, वहीं अपनी बेगुनाही साबित करने में रिया भी लगी हुई हैं. सुशांत की ग्रैट‍िट्यूड लिस्ट शेयर करने के बाद रिया के वकील ने सुशांत के साथ एक्ट्रेस की वॉट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं.

सुशांत और रिया के बीच जो वॉट्सऐप मैसेजे शेयर हुए थे वे कुछ इस तरह थे. सुशांत की ओर से लिखा गया था- तुम्हारा पर‍िवार बहुत शानदार है. सर (रिया के पिता) बहुत सही हैं. शोविक सहानुभूति से भरा हुआ है और तुम भी जो कि मेरी हो, इन जरूरी बदलावों के पीछे तुम एक पर्याप्त कारण हो. तुम सभी के आसपास रहना मेरे लिए खुशी की बात होगी. चीयर्स मेरी मेरी, रॉकस्टार बनने के लिए।

सुशांत ने आगे लिखा- तुम प्लीज मुस्कुराती रहो, तुम इसमें बहुत अच्छी लगती हो. मैं अब सोने की कोश‍िश करता हूं. काश मुझे जमीला जैसा कोई सपना आए. कितना अच्छा होगा ना? टाटा…’

इसपर रिया की ओर से जवाब में लिखा गया- ‘हाहा…सो जाओ मेरे प्यारे लड़के…फ्लाइट लैंड करने के बाद तुम्हें कॉल करूंगी और उम्मीद है तुम चांद पर लैंड करोगे…सो जाओ स्वीट बाबा बॉय’. ये चैट शाम के 6 बजकर 8 मिनट से 6 बजकर 14 मिनट के बीच हुई थी।

इसके बाद रात 8 बजकर 5 मिनट पर रिया की ओर से दोबारा सुशांत को मैसेज किया गया. रिया ने सुशांत के हाल चाल के बारे में पूछा. इसपर सुशांत ने जवाब दिया- ‘अच्छा नहीं है…मेरी बहन अब सिड भाई को विक्ट‍िम कार्ड खेलकर मैनिपुलेट कर रही है ताकि इस पूरी बात से ध्यान भटक कर (वही बात जिसे मैं और तुम पीछे छोड़ रहे हैं) मुझपर आ जाए कि मैंने फ‍िजिकली पन‍िशमेंट उन्हें दी. ये बहुत निराशाजनक बात है ‘

इसके बाद सुशांत और रिया की चैट‍िंग साढ़े दस बजे रात को हुई. पहले रिया ने कहा कि वह उसे मीट‍िंग के बाद कॉल करे. फिर सुशांत की ओर से जो जवाब आया वो था- ‘(प्रियंका के लिए) तुम करो इसे, इस गिरी हुई हरकत के लिए, शराब के नशे में छेड़छाड़ में तुम विक्ट‍िम कार्ड का गेम खेलकर उसे कवरअप करने की कोश‍िश कर रही हो. तो मेरी प्यारी बहन, वहां हमारी मां है और भगवान हैं, जिन्होंने मुझे सिखाया, और तुमने उस सीख के मुताबिक एक अपराध किया है।

(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन को 100 दिन पूरे होने को हैं…