Home Social Health 6 भारतीय कोरोना वायरस से ग्रस्त, भारतीय दूतावास ने दी जानकारी
Health - Hindi - February 18, 2020

6 भारतीय कोरोना वायरस से ग्रस्त, भारतीय दूतावास ने दी जानकारी

चीन के वुहान में फैले कोरोना वायरस ने अब बाकी के देशों में भी अपना कहर ढाना शुरु कर दिया है. अब जापान से भी ऐसा एक मामला सामने आया है. जापान में खड़े क्रूज डायमंड प्रिंसेस जहाज में फंसे भारतीयों में से 6 लोग इस बीमारी से पीड़ित है. जिसकी पुष्टि टोक्यों में स्थित भारतीय दूतावास ने की है. कोरोना वायरस से पीड़ित 4 भारतीय क्रू मेंबर्स का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है. भारतीय दूतावास ने बताया कि वह लगातार पीड़ितों के संपर्क में बने हुए है.

जानकारी के मुताबिक क्रूज में कुल 3711 लोग सवार है, जिसमें से 138 भारतीय शामिल है. इसके बाद कोरोना वायरस से ग्रस्त पीड़ितों का आकड़ा बढ़कर 6 हो गया है. जिसके बाद सभी का इलाज जारी है और उनके हालात में सुधार बताया जा रहा है.

बता दें कि इससे पहले भारत के केरल में भी कोराना वायरस के बीमारी की पुष्टि की गई थी. केरल में तीन मरीज जो वुहान में पढ़ाई कर रहे थे वहां से लौटकर आएं और इस बीमारी की चपेट में आ गए. जिसके बाद तीनों मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इनका बारीकी से ध्यान रखा जा रहा है और तीसरे की स्थिती स्थिर बनी हुई है. इन सबके बाद चीन से वापस भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए दो विमानों को तैयार किया गया था और भारतीयों को लाने की प्रकिया पूरी भी रही.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चीन में बरपे कहर को ध्यान में रखते हुए भारत पूरी तरह से अलर्ट है. सरकार ने कोरोना वायरस को ‘राज्य आपदा’घोषित कर दिया है. ताकि इस बीमारी से निपटने के लिए जरुरी और आवश्यक कदम उठाए जा सके. साथ ही कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.

इससे पहले कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया कि जितने भी यात्री देशभर के विभिन्न एयरपोर्ट पर भारत पहुंच रहे है उन सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. ताकि अगर किसी में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दें तो उन्हें सीधा इलाज के लिए भेजा जाएं. साथ ही दूसरी ओर, चीनी नागरिकों को किसी भी केस में भारत आने की इजाजत नहीं दी गई है.

(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुकट्विटरऔर यू-ट्यूबपर जुड़ सकते हैं.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Remembering Maulana Azad and his death anniversary

Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…