जामिया की लीक वीडियो से मचा हड़कंप, छात्रों से पूछताछ जारी
जामिया मिलिया इस्लामिया के कई छात्रों से दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को पूछताछ की. 15 दिसंबर को जामिया यूनिवर्सिटी में पुलिस की कार्रवाई के दौरान कई छात्र गंभीर रुप से घायल हुए थे, जो घटना स्थल पर मौजूद थे. दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा में पूछताछ के लिए विशेष तौर पर उन्हें ही बुलाया गया.
PTI12_13_2019_000300B
वहीं गुरुवार से एक दिन पहले बुधवार को पुलिस ने जामिया के 10 छात्रों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था. जिसमें से हिंसा मामले की पूछताछ के लिए 7 छात्र ही पेश हुए. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि दिल्ली पुलिस बुधवार को जामिया पहुंची. वहां जाकर उन्होंने घटना के दिन मौके पर मौजूद और घायल छात्रों को बुधवार को पेश होने का नोटिस दिया. पूछताछ के दिन आए छात्रों में से वह भी थे जिन्हें हिरासत में लिया गया था. इन में से कुछ छात्रों की पहचान सीसीटीव वीडियों क्लिप्स के जरिये की गई है.
सूत्रों के मुताबिक यह भी जानकारी मिली है कि पूछताछ के लिए और भी छात्रों का बुलाया जा सकता है. पूछताछ में यह भी पूछा जा रहा है कि उन्हें यह चोटे कैसे लगी. साथ में सभी के मोबाइल नम्बर भी लिए गए है ताकि जरुरत पड़ने पर पूछताछ के लिए फिर से बुलाया जा सके और घटना के दौरान उनकी लोकेशन का भी पता लगाया जा सके. साथ ही पुलिस सोशल मीडिया पर हुए वायरल वीडियों की भी कड़ी जांच कर रही है. जिसकी पुख्ता जानकारी के लिए पुलिस वीडियों को फोरेंसिक लैब भेजने की फिराक में है.
बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियों खूब वायरल हुआ था. जिसमें पुलिस लाइब्रेरी में घुसकर सीसीटीवी तोड़ रही है, छात्रों पर लाठीचार्ज कर रही है और आंसू गैसे के गोले बरसा रही है. इसके बाद से ही पुलिस कड़े विवादों में घिरी हुई है.
(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटरऔर यू-ट्यूबपर जुड़ सकते हैं.)
The Rampant Cases of Untouchability and Caste Discrimination
The murder of a child belonging to the scheduled caste community in Saraswati Vidya Mandir…