Home Opinions एलओसी पर रोजाना क्रॉस बॉर्डर फायरिंग जारी, दोनों देशों की सेनाएं अलर्ट पर
Opinions - May 25, 2017

एलओसी पर रोजाना क्रॉस बॉर्डर फायरिंग जारी, दोनों देशों की सेनाएं अलर्ट पर

भारत-पाकिस्तान के बीच संबंध काफी तनावपूर्ण स्थिति में पहुंच गए हैं। एलओसी पर रोजाना हो रही क्रॉस बॉर्डर फायरिंग के बीच दोनों देशों की सेनाएं अलर्ट पर हैं। भारतीय सेना के सूत्रों का कहना है कि जंग के हालात तो नहीं हैं लेकिन सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। एलओसी पर जहां भारतीय सेना ने पाक पर दबाव बना रखा है वहीं भारतीय वायुसेना ने वेस्टर्न एयर कमांड को हाई अलर्ट पर कर रखा है।
इसी क्रम में भारतीय वायु सेना ने बुधवार को पाकिस्तानी वायु सेना के उस दावे का खंडन किया कि उसके लड़ाकू विमानों ने सियाचिन ग्लेशियर के ऊपर से उड़ान भरी है। एयर फोर्स के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि हमारे क्षेत्र में कोई भी पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट नहीं घुसा है। सेना के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि 778 किलोमीटर की एलओसी पर घुसपैठ रोकने और आतंकवादियों के खिलाफ दंडात्मक हमले जारी रहेंगे। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि यहां जंग जैसे हालात नहीं हैं।
उन्होंने बताया, ‘पहाड़ पर जमी बर्फ पिघलने के साथ ही पाकिस्तान सेना-आईएसआई समर्थित घुसपैठ की कोशिशें बढ़ रही हैं।’ ऐसी स्थिति में सैन्य अधिकारी और भी ज्यादा आतंकविरोधी कार्रवाई की बात कर रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया ने बुधवार को दावा किया कि सियाचिन में हवाई युद्धाभ्यास के लिए मिराज फाइटर प्लेन ने उड़ानें भरी हैं। भारत द्वारा पाकिस्तानी सेना की चौकियों को उड़ाए जाने के बाद ऐसी खबरें आईं कि पाकिस्तान के वायु सेना प्रमुख सुहेल अमन ने अपने सभी अग्रिम सैन्य अड्डों को सक्रिय कर दिया। पाकिस्तान के एयर चीफ मार्शल अमन ने स्कर्दु एयरबेस पर संवाददाताओं से कहा कि ‘पाकिस्तान को दुश्मन के बयानों की कोई चिंता नहीं करनी चाहिए। हमलोग शांतिप्रिय लोग हैं लेकिन किसी भी तरह की चुनौती से निपटने के लिए तैयार भी हैं। दुश्मन की किसी भी गुस्ताखी का हम ऐसा जवाब देंगे कि इसे उनकी आने वाली पुश्तें याद रखेंगी।’
जो पाकिस्तानी सेना कह रही है उसका कोई मतलब नही जब भी युद्ध होगा परिणाम भारत के पक्छ मे ही होंगे. 1947 से एही चल रहा है और हर बार बड़बोले पाकिस्तान को मूह की खानी पड़ी है रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने नियंत्रण रेखा की अग्रिम चौकियों पर ‘ऑपरेशन ऐक्टिवेशन’ का आदेश दिया है। मंगलवार दोपहर को भारतीय सेना ने पहली बार पाकिस्तानी पोस्ट को तबाह करने की कार्रवाई का विडियो जारी किया। यह विडियो 9 मई को नौशेरा में पाकिस्तानी चौकियों पर की गई कार्रवाई का था।
इसके करीब 5 घंटे बाद ही पाकिस्तानी सेना ने भी अपना एक विडियो जारी किया। इस विडियो में दावा किया गया कि नौशेरा सेक्टर में 13 मई को पाक ने भारतीय चौकियों पर हमला बोला था। हालांकि भारतीय सेना के सूत्रों ने इस विडियो को फर्जी करार दिया है। सेना के सूत्रों ने बताया विडियों में जैसे धमाके दिख रहे हैं वे आर्टिलरी फायरिंग से संभव ही नहीं हैं। इसके अलावा विडियो में एडिटिंग मार्क्स भी हैं। एकतरफ भारतीय सेना ने एलओसी पर पाकिस्तान पर दबाव बनाया है तो दूसरी तरफ भारतीय वायुसेना का भी पूरा साथ मिल रहा है। वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर से राजस्थान तक वेस्टर्न एयर कमांड के 18 एयरबेसों को हाई अलर्ट पर रखा है। सभी एयरबेसों पर दो या तीन फाइटर्स प्लेन को किसी भी आपात स्थिति में तुरंत टेकऑफ के लिए तैयार रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Remembering Maulana Azad and his death anniversary

Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…