1 मिलियन होने पर NIN के दर्शकों को बधाई!
सबसे पहले शुक्रिया उन सभी लोगों को जिन्होंने हमारे चैनल नेशनल इंडिया न्यूज को 1 मिलियन सब्सक्राईब्र कर हमारा सहयोग दें हमें सराहा है. नेशनल न्यूज चैनल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूटयूब पर कामयाबी का परचंद बुलंद किया है. यूटयूब पर नेशनल इंडिया न्यूज ने 1 मिलियन सब्सक्राईबर होने की उपलब्धि में पुराने रिकॉर्ड तोड़ यह मुकाम हासिल किया है. नेशनल इंडिया न्यूज पर 1 मिलियन लोगों द्वारा जताया गया भरोसा है. जो कि अडिग होने का समर्पण है, जिससे नेशनल इंडिया न्यूज हर प्लेटफॉर्म पर अपने दर्शकों के दिलों पर राज करता है और करता रहेगा क्योंकि यही एकमात्र ऐसा चैनल है जो बहुजनों की आवाज को उठाता है.
भारत के उन करोड़ों दबे और वंचित लोगों की आवाज है, जिनका सदियों से एक लोकतांत्रिक समाज में जीने का सपना आज भी अधूरा है. लेकिन मेनस्ट्रीम मीडिया, अखबार और चैनल ऐसे लोगों को जगह नहीं देता. अपनी आर्थिक और उच्चवर्णीय सामाजिक संरचना के कारण भारतीय मीडिया इन वंचित बहुसंख्यक आबादी के लिए दुश्मनों जैसा व्यवहार करता है.
मीडिया जनता की आवाज होता है और मीडिया को हर भ्रष्टाचार से मुक्त रहना चाहिए. इसके अलावा निष्पक्षता भी बहुत जरूरी है. मीडिया से जुड़े हर व्यक्ति को पूर्ण रूप से निष्पक्ष रहना चाहिए.
वही सबसे अच्छी बात ये भी है कि मुझे इस साल NIN के लिए बोलनें का मौका मिला. मैं अपनी नेशनल इंडिया की टीम का शुक्रियादा करना चाहूंगी साथ ही NIN के मैनेजमेंट आदरणीय मनीषा बांगर, आदरणीय धीरेन भागवत और बीबीसी पूर्व पत्रकार मीना कोटवाल इन सभी का विनम्र शुक्रिया जिनसे मैनें बहुत कुछ सीखा है, जिस वजह से मैं आज इस मुकाम पर पहुंची हूं.
मैं यह नहीं कहूंगी कि जीवन एक दौड़ है और आप को जीतने के लिए दूसरों को हरा देना चाहिए। इसके बजाए आपको सफल होने के बावजूद भी विनम्र रहने की कोशिश करनी चाहिए। हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरी तरह निभायेंगे जिसके लिए हमारे चैनल के द्वारा प्रयास जारी है.
ज्योति।
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…