JIO लाया ‘धन धना धन’ ऑफर
नई दिल्लीः जियो समर सरप्राइज ऑफर को वापस लेने के बाद जियो ने आज एक नए ऑफर (Dhan Dhana Dhan) ‘धन धना धन’ का ऐलान किया है. ये ऑफर 309 और 509 के रिचार्ज पर मिलेगा. कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक जियो के प्राइम मेंबर्स इस प्लान के तहत 309 रुपये के प्लान में 84 जीबी डेटा पा सकेंगे. ये ऑफर 84 दिन के लिए वैलिड होगा. इसके अलावा 509 रुपये के प्लान में प्राइम यूजर्स को 168 जीबी डेटा मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 84 दिन होगी. इससे पहले 549 रुपये में कंपनी 56 जीबी डेटा 28 दिनों के लिए दे रही थी. 309 रुपये के प्लान पर यूजर को हर दिन 1 जीबी डेटा मिलेगा और ये 84 दिन तक वैलिड होगा वहीं 509 रुपये के प्लान पर मिलने वाला डेटा 2 जीबी हर दिन हो जाएगा.
कंपनी ने साफ किया है कि प्राइम मेंबर इस ऑफर का लाभ अपने पहले रिचार्ज पर पा सकते हैं. ये ऑफर उन प्राइम यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगा जो पहले ही जियो समर सरप्राइज ऑफर के लिए सब्सक्राइब कर चुके हैं. यानी अगर आप समर सरप्राइज ऑफर का फायदा पा रहे हैं तो ये ऑफर आपके लिए नहीं है. आपको बता दें कि ट्राई के आदेश का पालन करते हुए रिलायंस जियो ने अपने समर सरप्राइज ऑफर को वापस ले लिया था. इसके बाद कंपनी ने जल्द ही नए ऑफर की पेशकश की बात कही थी. जियो की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि प्राइम मेंबरशिप लेने की आखिरी तारीख अभी भी 15 अप्रैल ही है. लेकिन, अब प्राइम मेंबरशिप लेने वाले यूजर्स को समर सरप्राइज ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा. हालांकि, ये यूजर्स प्राइम मेंबर बनने का बाद 303 रुपए का रीचार्ज करवाकर 28 दिनों तक हर दिन 1GB 4G डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं. रिलायंस जियो की तरफ से नए ऑफर्स लाने के बाद 303 रुपए वाले रीचार्ज में भी बदलाव आने की संभावना है. 31 मार्च को जियो की तरफ से एलान किया गया था जिन भी जियो यूजर्स ने प्राइम मेंबरशिप ली है उन्हें 30 जून तक हर दिन 1GB/2GB फ्री डेटा इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा. जियो सरप्राइज ऑफर का लाभ उन यूजर्स के लिए था जिन्होंने 99 रुपए और 303 का रिचॉर्ज करवाया. सरप्राइज ऑफर के तहत यूजर्स को पहले की तरह अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा भी मिल रहा था. पहले जियो यूजर्स के पास 15 अप्रैल तक जियो के सरप्राइज ऑफर का लाभ लेने का मौका था जिस पर TRAI ने रोक लगाने का फैसला किया है.
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…