एमपी पुलिस का ईसाईयों से बेतुका सवाल – मुस्लिमों का धर्म क्यों नहीं बदलते ?
सतना। देश भर में अल्पसंख्यक समुदाय भगवा गुंडागर्दी से पीड़ित है. अल्पसंख्यकों के साथ एक के बाद एक मार-पिटाई के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिनमें कभी मुस्लिमों को तो कभी ईसाईयों को हिंसा का शिकार बनाया जा रहा है. ताजा मामला मध्यप्रदेश के सतना से सामने आया है. जहां ईसाई समुदाय के लोगों के साथ भगवा गुंडों ने जमकर मारपीट किया. बजरंग दल सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों के गुंडों ने धर्मांतरण का आरोप लगाकर ईसाईयों के साथ मारपीट की. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मिशनरी के सदस्य लालच और भय दिखाकर जबरन धर्म परिवर्तन करा रहे थे. वहीं इस मामले में पुलिस ने एंटी कन्वर्जन लॉ के तहत एक पादरी को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही 30 से ज्यादा ईसाईयों को हिरासत में ले लिया है.
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…