बीजेपी आई अपनी असल औकात पर, गुजरात में उछाला हिंदू-मुस्लिम कार्ड
अहमदाबाद। गुजरात चुनाव से ठीक पहले बीजेपी वोटों का ध्रुविकरण कराने में जुट गई है. जी हां गुजरात में हिंदू वोटों की ध्रुविकरण की सियासत तेज हो गई है. अब इस पोस्टर को जरा गौर से देखिए, इस पोस्टर में राहुल गांधी को टोपी पहनाकर दिखाया गया है. जिसपर लिखा गया है 6 करोड़ गुजरातीयों सावधान. बहरूपिया आ रहा है. इस पोस्टर के जरिए बीजेपी पहली चीज यह साबित करना चाह रही है कि कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी है. वहीं इस पोस्टर के जरिए ध्रुविकरण की राजनीति भी करती दिख रही है.
क्यों उछला हिंदू-मुस्लिम कॉर्ड?
बहरहाल सवाल बस इतना है कि अगर मुसलमान कांग्रेस को वोट करते हैं तो इसमें बीजेपी को क्या दिक्कत ? इसमें कांग्रेस का क्या कसूर ? क्या बीजेपी में मुसलमान नहीं हैं ? क्या बीजेपी वाकई में मुसलमानों की पार्टी नहीं है ? राहुल गांधी टोपी पहनकर कौन सी सियासत कर रहे हैं यहां पर सवाल ये नहीं है बल्कि सवाल ये है कि बीजेपी क्यों राहुल गांधी की टोपी वाली तस्वीर को बीच में ला रही है. बिहार विधानसभा चुनाव से लेकर बंगाल, यूपी चुनाव के समय कभी गाय, कभी आरक्षण, कभी राम मंदिर, कभी राष्ट्रगान करने वाली बीजेपी को इसपर जरूर जवाब देना चाहिए कि क्या ये ही गुजरात के विकास का मॉडल है? अगर बीजेपी ने गुजरात में वाकई में बहुत काम करा है तो अपने कामों की पोस्टर क्यों नहीं लगा रही है ? बड़ा सवाल है आखिर क्यों बीजेपी को हर चुनाव में वोटों की ध्रुविकरण करने की राजनीति करनी पड़ती है ?
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…