जानिए रोहिंग्या मुसलमानों पर क्या बोली बीएसपी अध्यक्ष मायावती
नई दिल्ली। म्यांमार में रोंहिग्या मुसलमानों के खिलाफ हिंसा जारी है. ऐसे में कुछ रोहिंग्या मुसलमान भारत में आकर रहने लगे हैं. जिनके खिलाफ भारत सरकार भी बेरुखी नजर आ रही है. कुछ लोग उनका विरोध कर रहें हैं और उन्हें भारत से बाहर भेजने की बात कह रहे हैं.
बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रोहिंग्या मुसलमानों के प्रति संवेदना एवं सहानुभूति व्यवक्त की है. मायावती ने भारत सरकार से कहा कि उनके प्रति मानवता एवं इंसानियत के नाते सख्त रवैया नहीं अपनाना चाहिए. और न ही राज्यों को इसके लिए मजबूर किया जाना चाहिए.
मायावती ने अपने एक बयान में कहा कि म्यांमार के सीमावर्ती राज्य में अशान्ति के कारण लाखों रोहिंग्या मुसलमानों ने बंगलादेश में शरण ली है तथा कई हजार भारत के विभिन्न राज्यों में भी शरणार्थी बनकर रह रहे हैं. उनके प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का रवैया पूरी तरह से स्पष्ट नहीं होने के कारण असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
मायावती ने आगे कहा कि भारत सरकार को इन शरणार्थियों के प्रति मानवीय दृष्टीकोण अपनाना चाहिए जैसा कि भारत की परम्परा रही है. साथ ही म्यामांर एवं बंग्लादेश की सरकार से वार्ता करके रोहिंग्या मुसलमानों के मामले को सुलझाने का प्रयास करना चाहिए ताकि उनका पलायन रुक सके. गृह मंत्रालय कह चुका है कि वह रोहिंग्या के मुसलमानों को भारत में शरण नहीं देगा।
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…