ट्रंप ने पाक को लताड़ा, कहा-आंतकवादियों को पनाह दे रहा पाकिस्तान
आतंकवाद को लेकर अमेरिका ने गहरी चिंता जाहिर की है। जिसको लेकर पाकिस्तान की जमकर फटकार लगाई है, अमेरिका के राष्ट्रपति डोलान्ट ट्रंप ने पाकिस्तान की फटकार लगाते हुए कहा है कि हम जिन आतंकवादियों से लड़ रहे हैं, पाकिस्तान उन्हें पनाह दे रहा है जबकि अमेरिका उसको बिलियन डॉलर की मदद भी दे रहा है। ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान ने अगर यह सब जारी रखा तो अमेरिका शांत नहीं बैठेगा।
डोनाल्ट ट्रंप ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमारे बीच में शांति नहीं है तो हम विश्व में शांती नहीं बना सकते हैं, ट्रंप ने अफगानिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि जल्दबाजी में अफगानिस्तान से हटने पर वहां शून्य की स्थिति हो जाएगी, जिससे (आईएसएस, अलकायदा सहित) बाकि आतंकवादी संगठन वहां फायदा उठाने की सोच सकते हैं।
ट्रंप ने पाकिस्तान पर आंतकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान अक्सर अराजकता, हिंसा औऱ आंतकवाद के एजेंटों को सुरक्षित पनाह देता है, ट्रंप ने भारत-पाक के रिश्तों का जिक्र करते हुए कहा कि अब खतरा और बढ़ गया है क्योंकि भारत औऱ पाकिस्तान दोनों ही परमाणु संपन्न देश हैं जिनके बीच तनावपूर्ण संबंधों के संघर्षों में बदलने का खतरा है।
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…