Home State Bihar & Jharkhand तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल
Bihar & Jharkhand - Social - State - August 9, 2017

तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल

By Sayed Shaad

Patna बिहार में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के खिलाफ mandate humiliation tour निकाली है। तेजस्वी यादव ने पश्चिमी चमपारण से mandate humiliation tourकी शुरूआत की पश्चिमी चमपारण से शुरू हुई तेजस्वी की यात्रा पूरे बिहार में की जाएगी और इस यात्रा के दौरान तेजस्वी बिहार की जनता को ये बताने की कोशिश करेंगे कि नीतीश कुमार ने उनको और उनकी पार्टी को धोखा दिया है

 

 

लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं तेजस्वी यादव उन्होंने नीतीश सरकार के खिलाफ यह यात्रा निकाली है जनादेश अपमान यात्रा इसे नाम दिया गया है Please tell तेजस्वी यादव ने सबसे पहले कलेक्ट्रेट मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि आज हम महात्मा गांधी से माफी मांगने आए हैं। बापू हमें माफ कर दो। हमसे अनजाने में भूल हो गई। हमें नहीं पता था कि जिस आदमी के साथ सरकार बना रहे हैं वह जाकर आपके हत्यारे गोडसे के समर्थकों और आरएसएस से जाकर मिल जाएगा। सत्ता आती जाती रहती है। हमें इसका गम नहीं है। हम वैचारिक लड़ाई लड़ रहे हैं और इसमें जनता के सहयोग की जरूरत है। आज देश में भाई-भाई को बांटने और नफरत फैलाने की राजनीति हो रही है। हमें इसका मुकाबला करना है।

 

 

गांधी ने सपना देखा था कि आजाद भारत में आर्थिक समानता होगी, लेकिन उनका सपना अधूरा है। समाज के आखरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी वही सुविधाएं मिलनी चाहिए जो पहले पायदान वाले को मिलती है। हम देश को एक रखने की लड़ाई लड़ रहे हैं। इसमें सभी वर्ग, जाति और समुदाय के लोगों को एक साथ आने की जरूरत है। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बिहार में यह सरकार जनादेश के खिलाफ बनी है यहां बीजेपी को सरकार चलाने के लिए जनादेश नहीं मिला था बिहार जनादेश का अपमान नहीं सहेगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Remembering Maulana Azad and his death anniversary

Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…