दंगा भड़काने के इरादे से यूपी में पंडित जी ने काटी गाय, खामोश रहे गौरक्षक
गोंडा। यूपी के गोंडा में दीक्षित बंधुओं ने हिंदू-मुस्लिम के बीच दंगा कराने की पूरजोर कोशिश की. लेकिन दंगा भड़काने की इनकी कोशिशें नाकाम हो गई. जी हां दंगा भड़काने के लिए दीक्षित बंधुओं ने पड़ोसी का बछड़ा खेत में ले जाकर काट डाला. दरअसल दीक्षित बंधुओं ने त्योहार के मौके पर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया.
दंगा भड़काने के इरादे से यूपी में काटी गई गाय
गोंडा को दंगे की आग में झोंकने के लिए दीक्षित बंधुओं ने कमाल की यह तरकीब निकाली. वो तो अच्छी बात यह रही कि दीक्षित बंधु रंगे हाथों धड़े गए. फिर पुलिस के हवाले कर दिए गए. बता दें कि गिरफ़्तार किए गए दोनों लोग हिन्दू कम्युनिटी के हैं. दोनों लोगों को पुलिस ने गोहत्या के मामले में गिरफ़्तार किया है.
इमरान प्रतापगढ़ी ने फेसबुक पर लिखा –
इमरान प्रतापगढ़ी ने इस घटना को फोटो के साथ अपने फेसबुक पर शेयर किया है. पूरे घटनाक्रम को उन्होंने इस तरह बयां किया है –
रामसेवक दीक्षित, और मंगल दीक्षित ने गॉंव के ही गणेश प्रसाद का बछड़ा खोलकर उसका गला काट दिया. एक चश्मदीद हिंदू भाई ने इसे देखकर 100 नम्बर डायल कर दिया. संयोग से पुलिस वैन थोड़ी दूर से गुज़र रही थी, पुलिस ने रंगे हाथ रामसेवक दीक्षित को ख़ून लगे चाकू और काटे गये बछड़े के साथ गिरफ़्तार कर लिया.
घटना गोंडा के थाना कटरा बाज़ार के गॉंव देवा पसिया भटपुरवा की है, 1 October रात 12 बजे घटी इस घटना ने पुलिस की सूझबूझ से गोंडा को जलने से बचा लिया.
एडिश्नल SP गोंडा ने गिरफ्तार रामसेवक और मंगल दीक्षित पर रासुका की कार्यवाई करने का आश्वासन दिया है.
दशहरा, दुर्गापूजा, मुहर्रम, गांधी जयंती जैसे महत्वपूर्ण त्यौहारों से तनाव से गुज़र रहे समाज के लिये ये घटना कितनी भयावह हो सकती थी, अगर असली गुनहगार मौके से ना पकड़े जाते तो आप अंदाज़ा लगाइये कि इल्ज़ाम मुललमानों पर जाता और शायद दंगा भी भड़क सकता था.
दोस्त जैसे भाई मसूद आलम ने पूरी घटना की जानकारी दी है और तस्वीरें भी भेजी हैं, कुछ तस्वीरें आपसे साझा कर रहा हूं.
इस घटना की गहराई से जंच हो तो शायद कुछ बड़े साज़िशकर्ताओं के नाम आयेंगे.
शुक्रिया पुलिस प्रशासन गोंडा
आप लोग भी अपने अपने इलाक़ों में, गॉंवों में सतर्क रहिये, आसपास नज़र रखिये, क्योंकि समाज को जलाने और तोडने की कोशिश वाले गद्दार आपके आसपास ही छुपे हैं.
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…