Home International International दूसरे चरण की वोटिंग शुरू होते ही कई जगह ईवीएम में आई खराबी, 216 EVM खराब ।
International - Politics - Social - April 18, 2019

दूसरे चरण की वोटिंग शुरू होते ही कई जगह ईवीएम में आई खराबी, 216 EVM खराब ।

By- Saddam Karimi

लोकसभा चुनाव में लागातार EVM पर सवाल उठता रहा हैं। चाहे वो खरबी को लेकर हो या बदलवाने के बारे में हो। इसी कड़ी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 95 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। देशभर के 12 राज्यों में मतदाताओं की बूथ पर लंबी लाईनें देखी जा रही है। सुबह से ही मतदाताओं में जोश है और वे अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देने के लिए आए हैं।लेकिन, इन सबके बीच कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी ने उनके उत्साह पर थोड़ा खलल डाला है। तो वहीं कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी होने के चलते कई बूथ पर वोटिंग देर से शुरु हुई है। ओडिशा में बोलांगिर संसदीय क्षेत्र के बूथ नंबर 261 और 263 पर इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) मे गड़बड़ी के चलते मतदान रोकना पड़ा था। हालांकि, बाद में दोबारा चालू हो गया।

मथुरा के बाजना के मतदान स्थल 5 की ईवीएम में गड़बड़ी होने से मतदान अभी तक शुरू नहीं हो सका है। यहां पर सुबह से ही वोटरों की लंबी लाइन लगी हुई है। वहीं नंदगांव के बूथ संख्या 214, 215, 216 पर आधा घंटा देरी से मतदान शुरू। 214 पर एजेंट न पहुंचने के चलते मतदान प्रारंभ होने में देरी हुई। 215 व 216 पर भी ईवीएम की खराबी के चलते हुई देरी। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने यहां पर ईवीएम बदलवाई। अलीगढ़ के दादों के निनामाई गांव में ईवीएम में खराबी होने के चलते मतदान रोकना पड़ा है। जबकि, हाथरस के विकास खंड के गांव बघना में ईवीएम फेल होने की खबर है। तो वहीं, मथुरा के बाजना के गांव खानपुर में 1 घंटा की देरी से चालू हुआ मतदान पहला वोट पड़ा। नंदगांव के बूथ 216 में एक घण्टे के बाद भी नहीं हुआ मतदान शुरू। दूसरी ईवीएम भी खराब। कई अधिकारी मौंके पर।

उधर, नंदगांव में बूथ 215 पर पौन घण्टे इंतज़ार के बाद वोटिंग शुरू न होने पर दंपति बिना वोट किए वापस अपने घर लौट आए। जबकि, अनूपशहर विधानसभा के गन्दा में बूथ नंबर 36 की ईवीएम में भी खराबी की खबर है। फतेहपुर सीकरी के मोहल्ला नयाबांस स्थित बूथ संख्या 54 में ईवीएम खराब होने से मतदान रोक दिया गया। वहीं इरादतनगर के गांव शेरपुर में ईवीएम खराब होने के कारण मतदान सुबह आठ बजे तक शुरू नहीं हो सका था।

दूसरे चरण में 95 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। देशभर के 12 राज्यों में मतदाताओं की बूथ पर लंबी लाईनें देखी जा रही है। सुबह से ही मतदाताओं में जोश है और वे अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देने के लिए आए हैं। लेकिन, इन सबके बीच कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी ने उनके उत्साह पर थोड़ा खलल डाला है। तो वहीं कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी होने के चलते कई बूथ पर वोटिंग देर से शुरु हुई है। ओडिशा में बोलांगिर संसदीय क्षेत्र के बूथ नंबर 261 और 263 पर इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन EVM में गड़बड़ी के चलते मतदान रोकना पड़ा था। वहीं मथुरा के बाजना के मतदान स्थल 5 की ईवीएम में गड़बड़ी होने से मतदान अभी तक शुरू नहीं हो सका है। यहां पर सुबह से ही वोटरों की लंबी लाइन लगी हुई है। वहीं नंदगांव के बूथ संख्या 214, 215, 216 पर आधा घंटा देरी से मतदान शुरू। 214 पर एजेंट न पहुंचने के चलते मतदान प्रारंभ होने में देरी हुई। 215 व 216 पर भी ईवीएम की खराबी के चलते हुई देरी। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने यहां पर ईवीएम बदलवाई।

इस दौरान अलीगढ़ के दादों के निनामाई गांव में ईवीएम में खराबी होने के चलते मतदान रोकना पड़ा है। जबकि, हाथरस के विकास खंड के गांव बघना में ईवीएम फेल होने की खबर है। तो वहीं, मथुरा के बाजना के गांव खानपुर में 1 घंटा की देरी से चालू हुआ मतदान पहला वोट पड़ा। नंदगांव के बूथ 216 में एक घण्टे के बाद भी नहीं हुआ मतदान शुरू। दूसरी ईवीएम भी खराब। कई अधिकारी मौंके पर नहीं थे।उधर, नंदगांव में बूथ 215 पर पौन घण्टे इंतज़ार के बाद वोटिंग शुरू न होने पर दंपति बिना वोट किए वापस अपने घर लौट आए। जबकि, अनूपशहर विधानसभा के गन्दा में बूथ नंबर 36 की ईवीएम में भी खराबी की खबर है। फतेहपुर सीकरी के मोहल्ला नयाबांस स्थित बूथ संख्या 54 में ईवीएम खराब होने से मतदान रोक दिया गया। वहीं इरादतनगर के गांव शेरपुर में ईवीएम खराब होने के कारण मतदान सुबह आठ बजे तक शुरू नहीं हो सका था।

~ Via Saddam Karimi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

बाबा साहेब को पढ़कर मिली प्रेरणा, और बन गईं पूजा आह्लयाण मिसेज हरियाणा

हांसी, हिसार: कोई पहाड़ कोई पर्वत अब आड़े आ सकता नहीं, घरेलू हिंसा हो या शोषण, अब रास्ता र…