Home Language Hindi निर्मला का यह बयान नाजायज़,कांग्रेस उठाएगी बड़ा कदम !
Hindi - Political - Social - May 18, 2020

निर्मला का यह बयान नाजायज़,कांग्रेस उठाएगी बड़ा कदम !

देश इन दिनों बहुत ही नाजुक हालात से गुजर रहा है लेकिन कुछ नेता अभी भी ऐसे ही जो इस माहौल में भी सियासी रोटी सेकने से पीछे नहीं हट रहे।और जो लोग इस महामारी से पीड़ित लोगों की मदद कर रहे है उन लोगों की मदद नहीं करने दे रहे।दराअसल देश कोरोना की मार झेल रहा है और इसकी वजह कई हजार मजदूर ऐसे है जो अभी भी अपने घर जाने की राह ताक रहे है।

लेकिन सरकार है की इन गरीब,मजदूर और बेसहारा लोगों की मदद से परे अपनी आंखों पर पट्टी बांधे बैठी।वहीं जब सरकार ने देखा की ये मामला ज्यादा तूल पकड़ रहा है तो सरकार ने लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान कर दिया।लेकिन ये कोई नहीं जानता की ये पैकेज किसे मिलेगा और कब तक मिलेगा।

बता दें की आर्थिक पैकेज की आखिरी किश्त की विस्तार से जानकारी देने के बाद,पत्रकारों से बात करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्य ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों की मांग क्यों नहीं कर रहे हैं? आखिर वे ज्यादा ट्रेन लेकर मजदूरों को सुरक्षित तरीके से उनके घर क्यों नहीं भेज रहे हैं।

साथ ही साथ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि।मजदूरों के साथ बैठकर बातें करने से क्या होगा, मजदूरों के साथ बैठकर बातें करने के बजाय राहुल गांधी अपने मुख्यमंत्रियों को ज्यादा ट्रेनों के लिए क्यों नहीं कह रहे हैं, क्या ये ड्रामा नहीं है।

दराअसल राहुल गांधी ने दिल्ली में परेशान मजदूरों का हाल जाना और संभव मदद का भरोसा दिया।जिसकी तस्वीर वायरल होने के बाद मानों सियासी गलियारों में हलचल मचनी शुरू हो गई।कई विपक्षी नेताओं ने राहुल गांधी पर निशाना साधना शुरू कर दिया।यहां तक की निर्मला सितारमण ने ये भी कहा कि राहुल अगर मदद करना चाहते थे तो मजदूरों का सामान उठाकर उनके साथ पैदल कुछ दूर तक चलते ही फिर उनकी मदद होती, सड़क किनारे बैठकर बातें से केवल उनका वक्त बर्बाद किया।साथ ही निर्मला सीतारमण ने कहा, “क्या कांग्रेस दावा करना चाहती है कि उनके द्वारा शासित राज्यों में सब कुछ सही है, मैं सोनिया गांधी से अपील करती हूं कि मजदूरों को उनके घर तक में भेजने मदद करें।

बस फिर क्या था वित्त मंत्री को जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने लगा।जिससे यही साफ हुआ की बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा और जो मुद्दा बचा उसपर ध्यान नहीं देना चाहती।अगर कोई दूसरों का हाल जान रहा है और मदद का भरोसा दे रहा है तो इसमे गलत क्या है।आप की पार्टी के ना तो सांसद और ना ही कोई नेता मजदूरों का हाल जानते नजर आए।या तो आप मजदूरों की मदद करें और अगर आप ये भी नहीं कर सकते तो जो लोग ऐसा कर रहे उन्हे करने दीजिए।

(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

तो क्या दीप सिद्धू ही है किसानों की रैली को हिंसा में तब्दील करने वाला आरोपी ?

गणतंत्र दिवस पर किसान संगठनों की ओर से निकाली गई ट्रैक्‍टर रैली ने मंगलवार को अचानक झड़प क…