Home Social फिर हुआ रेल हादसा, दुरंतो एक्सप्रेस का इंजन और 7 डिब्बे पटरी से उतरे, 10 दिन के अंदर तीसरा रेल हादसा

फिर हुआ रेल हादसा, दुरंतो एक्सप्रेस का इंजन और 7 डिब्बे पटरी से उतरे, 10 दिन के अंदर तीसरा रेल हादसा

नागपुर। आसनगांव और टिटवाला के पास नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ट्रेन के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। अभी इस घटना में किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान और किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है।

आपको बता दें कि यह हादसा आसनगांव-वासिंद स्टेशन के बीच सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर हुआ। रेलवे की ओर से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। कल्याण से रेस्क्यू टीम हादसे वाली जगह भेजी गई है। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग भी मदद के लिए पहुंच गए। डिब्बों में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

सेंट्रल रेलवे के पीआरओ सुनील उदेसी ने कहा कि इंजन और 7 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। अभी तक की जानकारी के मुताबिक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान और किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है।

माना जा रहा है कि लैंडस्लाइड की वजह से यह दुर्घटना हुई। इलाके में भारी बारिश के चलते ट्रैक के नीचे की मिट्टी बह गई। दूरंतो एक्सप्रेस के जो डिब्बे पटरी से उतरे हैं, उनमें A1, A2, A3 और अन्य कोच शामिल हैं। दुर्घटना के बाद कल्याण से मुंबई के बीच का रेल रूट तीन से चार घंटे तक बाधित हो सकता है।

आपको बता दें कि यह पिछले 10 दिनों में तीसरी रेलवे दुर्घटना है । 19 अगस्त को यूपी के मुजफ्फरनगर में पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस के 12 ड‍िब्बे पटरी से उतर गए थे। दुर्घटना में 23 लोगों की मौत हुई थी जबकि 60 से ज्यादा घायल हुए थे। वहीं 23 अगस्त को तड़के यूपी के औरेया जिले में दिल्ली-हावड़ा रेल ट्रैक पर आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस एक डंपर से टकरा गई। इस हादसे में ट्रेन के इंजन समेत 10 डिब्बे पलट गए थे। 80 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Remembering Maulana Azad and his death anniversary

Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…