बाढ़ से बेहाल बिहार की तस्वीरें, अब तक 440 की मौत
पटना। बिहार में बाढ़ का कहर अब भी जारी है. बाढ़ ने इस साल बिहार में भीषण तबाही मचाई है. राज्य के 19 जिले अब भी बाढ़ के भयंकर चपेट में है. वहीं इस समय बिहार में बाढ़ से करीब पौने दो करोड़ आबादी प्रभावित हैं. बाढ़ की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या हर रोज बढ़ रही है. बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 440 तक पहुंच गई है.
बता दें कि बाढ़ से अबतक सबसे ज्यादा मौतें अररिया जिले में हुई है. अररिया जिले में सबसे ज्यादा 95 लोगों की मौत हुई है, जबकि किशनगंज में 24, पूर्णिया में नौ, कटिहार में 40, पूर्वी चंपारण में 32, पश्चिमी चंपारण में 36, दरभंगा में 30, मधुबनी में 28, सीतामढ़ी में 46, शिवहर में पांच, सुपौल में 16, मधेपुरा में 25, गोपालगंज में 20, सहरसा व खगड़िया में आठ-आठ, मुजफ्फरपुर में नौ, समस्तीपुर में दो और सारण में सात लोगों की मौत हुई है.
बाढ़ से बेहाल बिहार की तस्वीरें –
The Rampant Cases of Untouchability and Caste Discrimination
The murder of a child belonging to the scheduled caste community in Saraswati Vidya Mandir…