बीजेपी सांसद साक्षी महाराज रेपिस्ट राम रहीम का बचाव क्यों कर रहे हैं?
नई दिल्ली। बीजेपी सांसद साक्षी महाराज कोई बात कहें और वो बेतुकी न हो. हमेशा एक से बढ़कर एक ऊलजलूल बयानों के लिए मशहूर साक्षी महाराज ने इस बार भी एक और बेतुकी बात कह डाली है. जी हां इस बार रेपिस्ट बाबा राम रहीम के बचाव में साक्षी महाराज उतर आए हैं.
अब जबकि कोर्ट ने बाबा राम रहीम को दोषी ठहरा दिया है. रेप के आरोप में. ऐसे शख्स के समर्थन में साक्षी महाराज का बोलना हास्यपद है. वहीं साक्षी महाराज राम रहीम को सीधा-सादा बताते हैं. साक्षी महाराज आगे कहते हैं कि योजनाबद्ध तरीके से साधु-संन्यासी ही नहीं, भारतीय संस्कृति को बदनाम करने का षड़यंत्र हो रहा है. साथ ही साक्षी महाराज कोर्ट को ऐसे मामलों में गंभीरता बरतने की नसीहत देते हैं. साक्षी महाराज कहते हैं कि अगर ज़्यादा बड़ी घटनाएं होती हैं, तो उसके लिए डेरा के लोग नहीं न्यायालय ज़िम्मेदार होगा.
साक्षी महाराज के इस बयान की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है.
सफदर उमर खान ने फेसबुक पर लिखा, “न्यायालय की अवमानना करते भाजपा रत्न साक्षी महाराज. क्या यह राष्ट्रीयभक्ती है..??? क्यों ना साक्षी महाराज की संसद सदस्यता समाप्त हो.”
संजीव पासवान डीएएसएफआई ने लिखा, “जो कुछ भी हुआ इसके लिए न्यायलय जिम्मेवार है.
वाह रे साक्षी तू किस देशांतर पे पैदा हुआ है,एक बलात्कारी को सही ठहरा रहे हो.”
किरण एस पटनायक लिखते हैं, “बलात्कार मामले में तिहाड़ी बन चुका है यह बलात्कार समर्थक, दंगेबाज आरएसएसिया भाजपा सांसद साक्षी महाराज.”
निदा रहमान लिखती हैं, ”साक्षी महाराज भी माहौल बना रहे हैं. कल को उनको सज़ा हुई तो चिल्ला चिल्ला कर कहेंगे भारतीय संस्कृति के खिलाफ़ साजिश है.”
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…