भाजपा को अहमद पटेल की जीत हज़म नहीं हो रही है
दिल्ली .कांग्रेस नेता अहमद पटेल के राज्यसभा चुनाव जीतने को लेकर लग रही अटकलों के बाद आखिरकार वह चुनाव जीत ही गए. गुजरात में राज्यसभा चुनाव के परिणाम देर रात जबरदस्त खींचतान के बाद भले ही घोषणा कर दिए गए, लेकिन यह लड़ाई अब रुकने वाली नहीं है. अब भाजपा इस लड़ाई को अदालत ले जाने के मूड में है. संकेत है कि भाजपा सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सकती है. उधर, अहमद पटेल ने कहा कि उन्हें जीत का भरोसा था. परिणाम के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रोपानी ने विधायकों का वोट रद्द करने पर चुनाव आयोग के फैसले से असहमति जताई है. उन्होंने रद्द कर वोटों के लिए आगे कानूनी लड़ाई की बात कही है.
विजय रोपानी ने कहा, चुनाव आयोग हम सहमत नहीं हैं. आने वाले दिनों में हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे और न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग भाजपा को मिले दो वोटों को रद्द नहीं करता तो पार्टी की जीत सुनिश्चित थी. अगर अहमद पटेल को दो वोट नहीं मिलते तो वे हार जाते.भाजपा अहमद पटेल की जीत हज़म नहीं कर पा रही है.
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…