“मोदी जी, नीतीश कुमार का डीएनए पहले खराब था या अब है ?”
बिहार। नीतीश कुमार ने भले ही बीजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बना ली हो लेकिन सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है, पूर्व डिप्टी सीएम औऱ विपक्ष नेता तेजस्वी यादव लगातार उन पर तीखे अंदाज में निशाना साध रहे हैं, एक बार फिर सियासी गलियारों में ‘डीएनए’ शब्द उछल आया है।
तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने पूछा, “मोदी जी, नीतीश कुमार का डीएनए पहले खराब था या अब है ?” नीतीश के महागठबंधन तोड़ने से नाराज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी ने गुरुवार को ट्विटर पर नीतीश के बहाने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए लिखा, “बिहारियों की नरेंद्र मोदीजी से करबद्ध प्रार्थना है कि वे बताएं, नीतीशजी का डीएनए पहले खराब था या अब है? देश को बताने की कृपा करें।”
तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “जनता के बीच गया हूं, जनता कह रही है कि नीतीशजी का डीएनए खराब है। क्या वे इसकी जांच के लिए जनता को अब अपने नाखून और बाल का सैम्पल भेजेंगे? तेजस्वी यही नहीं रुके। उन्होंने आगे एक अन्य ट्वीट कर लिखा, “नीतीश जी को नाखून और बाल दिल्ली से मंगवाकर पटना म्यूजिम में रखवा देना चाहिए, ताकि लोग याद रखें कि जिसने आपको गाली दी, आप उसी की गोद में चले गए।”
गौरतलब है कि वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैलियों में नीतीश के डीएनए पर सवाल उठाया था। नीतीश ने इसे बिहार का अपमान बताया था और अपमान का बदला हजारों बिहारवासियों के नाखून और बालों का सैंपल प्रधानमंत्री कार्यालय भेजकर लिया था।
तेजस्वी और उनके बड़े भाई तेजप्रताप इन दिनों ‘जनादेश अपमान यात्रा’ के क्रम में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं।
The Rampant Cases of Untouchability and Caste Discrimination
The murder of a child belonging to the scheduled caste community in Saraswati Vidya Mandir…