Home Social मोदी सरकार सुन ले नजीब की मां की गुहार! CBI मुख्यालय पर परिजनों और छात्रों ने किया बड़ा प्रदर्शन
Social - State - October 13, 2017

मोदी सरकार सुन ले नजीब की मां की गुहार! CBI मुख्यालय पर परिजनों और छात्रों ने किया बड़ा प्रदर्शन

By- Sushil Kumar

नई दिल्ली। जेएनयू से लापता छात्र नजीब का लंबे वक्त बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय के सामने नजीब के परिजनों और जेएनयू के तमाम छात्रों ने बड़ा प्रोटोस्ट किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली पुलिस और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

 

प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार मुर्दाबाद और नजीब के दोषियों को सजा दो के नारे लगाए. इस दौरान नजीब की मां ने मोदी सरकार और दिल्ली पुलिस को जमकर कोसा, उन्होंने दिल्ली पुलिस को नकारा और निकम्मी सरकार करार दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हर छोटे से छोटे मुद्दे पर ट्विट करते हैं लेकिन उनके बेटे को लापता हुए एक साल से ज्यादा वक्त बीत गया लेकिन पीएम मोदी ने एक भी ट्विट करना जरुरी नहीं समझा। उन्होंने पीएम से गुहार लगाते हुए कहा कि कम से कम अब तो कोई ट्विट कर दो। उन्होंने कहा पूरी दुनिया में भारत सरकार और दिल्ली पुलिस की बेइज्जती को रही है लेकिन सरकार नजीब का पता नहीं लगा पा रही है.

 

नजीब की बहन ने भी पुलिस-प्रशासन को जमकर कोसा उन्होंने कहा कि हमारे साथ प्रोटेस्ट करने वाले लोगों की पुलिस पिटाई कर रही है. उन्होंने पुलिसकर्मियो की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जरा सोचो अगर तुम्हारा बेटा लापता हो गया होता तो क्या गुजरती तुम्हारे दिल पर, उन्होंने कहा कि एक मां अपने बेटे का पता पूछ रही है कम से कम किसी भी हाल में उसे सामने ला दो।

 

प्रदर्शकारियों का कहना है कि जब तक सीबीआई का कोई डीआईजी स्तर का अधिकारी आकर हमसे बात नहीं करेगा, मामले में कार्रवाई कहां तक पहुंची और पूख्ता अश्वासन नहीं देगा हम लोग यहां से नहीं हटेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक मामले में गंभीरता से कोई जांच नहीं होगी वो प्रोटेस्ट बंद नहीं करेंगे। प्रदर्शनकारियों ने नजीब का पता नहीं लगने पर एक बड़े आंदोलन का ऐलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Remembering Maulana Azad and his death anniversary

Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…