योगीराज: ताजमहल देखने आए प्रेमी जोड़े को बस इतनी सी बात पर बेरहमी से पीटा!
फतेहपुर सीकरी। यूपी की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार इन दिनों खूब निशाने पर है। हद तो तब हो गई, आगरा में सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे से कुछ दिन पहले ही विदेशी टूरिस्ट प्रेमी जोड़े को निशाना बनाया गया।
खबरों के अनुसार, फतेहपुर सीकरी में स्विटजरलैंड के एक प्रेमी जोड़े पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला किया गया। उन पर आरोप था कि वे खुलेआम एक-दूसरे को किस कर रहे थे।
हैरानी की बात यह है कि किसी ने भी उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की। खून से लथपथ इस जोड़े की लोगों ने वीडियो तो बनाई, लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद अपनी तरफ से अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जांच में यह भी साफ हुआ है कि पत्थर मारने वालों ने हमले से पहले हूटिंग भी की थी। वहीं दूसरी तरफ जख्मी पर्यटक को प्राथमिक उपचार के बाद अपोलो रेफर किया गया था।
इस बीच, जब यह बात विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पता चली, तो उन्होंने अपनी नाराजगी जताई और योगी सरकार से जवाब मांगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि विदेश मंत्रालय के ऑफिसर अस्पताल जाकर पीड़ित प्रेमी जोड़े से मुलाकात करेंगे।
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…