Home Opinions योगी आदित्‍यनाथ ने क‍िया मंत्र‍ियों के वि‍भागों का बंटवारा

योगी आदित्‍यनाथ ने क‍िया मंत्र‍ियों के वि‍भागों का बंटवारा


उत्तरप्रदेश में योगी आदित्यनाथ कैबिनेट में मंत्रालयों का बंटवार हो गया है। बुधवार को पहली कैबिनेट बैठक से पहले इसका ऐलान कर दिया गया। खबर है कि योगी आदित्यनाथ ने गृह, वित्त मंत्रालय के साथ ही कार्मिक विभाग समेत कुल 37 विभाग अपने पास रखे हैं।

एक नजर अहम मंत्रालयों पर-

केशव प्रसाद मौर्य (डिप्टी सीएम), लोक निर्माण विभाग
दिनेश शर्मा (डिप्टी सीएम), संसदीय कार्यमंत्री, उच्चशिक्षा
स्वाति सिंह, महिला कल्याण मंत्रालय
रीता बहुगुणा जोशी, माध्यमिक शिक्षा
चेतन चौहान, खेल मंत्री
मोहसिन रजा, अल्पसंख्यक कार्यमंत्री
जय प्रकाश सिंह, आबकारी
स्वामी प्रसाद मौर्य, सहकारिता
सिद्धार्थ नाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्रालय
आशुतोष टंडन, प्राथमिक शिक्षा
सूर्य प्रताप शाही, कृषि
श्रीकांत शर्मा, ऊर्जा मंत्रालय

जानकारी के मुताबिक, पहली कैबिनेट बैठक में अहम फैसले लिए जा सकते हैं। किसानों के कर्ज माफ करने को लेकर भी चर्चा होगी। चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने वादा किया था कि सरकार बनी तो पहली कैबिनेट में ही किसानों के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे। इसके अलावा बिजली और प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर भी बात होगी। इससे पहले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सचिवालय का दौरा किया। यह पहला मौका था जब सीएम बनने के बाद योगी सचिवालय पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

PEOPLE REACTION ON GORAKHPUR INCIDENT …