Home Social योगी जी ब्लैक कैट कमांडो नहीं ऑक्सीजन उतरवाएं
Social - State - Uttar Pradesh & Uttarakhand - August 13, 2017

योगी जी ब्लैक कैट कमांडो नहीं ऑक्सीजन उतरवाएं

By Sayed Shaad

गोरखपुर। गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में हुई 63 बच्चों की मौत के बाद अब गोरखपुर अस्पताल में ब्लैक कैट कमांडो तैनात कर दिए गए हैं. सभी ब्लैक कैट कमांडो ख़तरनाक हथियारों से लैस हैं. इस खबर को पढ़ने के बाद आप भी थर-थर कांपे रहे होंगे. अब जरा सोचिए इस वक्त उनका क्या हाल हो रहा होगा जिन्होंने अपनी औलादों को अपनी नजरों के सामने तड़पते हुए मरते देखा. या फिर उनका जिनके बच्चे अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं. यकीनन इन ब्लैक कैट कमांडो को देख कर वो भी थर-थर कांप रहे होंगे. अभ भला इन्हें देखने के बाद कौन विरोध कर सकता है. किस में इतनी हिम्मत होगी. रोते-बिलखते, तड़पते, नाराज मां-बाप के आंसुओं में इतनी ताकत तो अब नहीं रही होगी कि वो इनके आगे ठीक ढंग से कुछ बोल भी पाए. धरना-प्रदर्शन तो बहुत दूर की बात.

सबसे दिलचस्प बात ये है कि 60 से ज्यादा मौतें हो जाने के बाद अस्पताल में ऑक्सीजन पहुंचने के बजाए पहुंच रहे हैं ब्लैक कैट कमांडो. अस्पलाल परिसर में चारों जानिब आपको ब्लैक कैट कमांडो और भारी पुलिस बल ही दिख रहे होंगे. The ऑक्सीजन सिलेंडर वाली गाड़ियां नदारद हैं.

बहरहाल इस बीच एक और डरानेवाली, धमकानेवाली खबर भी सामने आ रही है. गोरखपुर मेडिकल अस्पताल में मरने वाले मासूम बच्चों का पोस्टमॉर्टम नहीं होगा. अब आप मुकदमा करेंगे तो साबित नहीं कर पाएंगे कि मौत किस वजह से हुई थी. आपके पास कोई काग़ज़ नहीं होगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Remembering Maulana Azad and his death anniversary

Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…