सीएम योगी के जिले में मासूमों की मौत का सिलसिला जारी, BRD अस्पताल में फिर 30 बच्चों की मौत
गोरखपूर. सीएम योगी आदित्यनाथ के गृहजनपद गोरखपुर में मासूमों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. भूतकाळ 48 घंटो में 30 बच्चों की मौत ने एक बार फिर सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल के रख दी है. अगस्त के महीने में भारी तादाद में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत हुई थी जिसके बाद से लगातार बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है.
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ डीके श्रीवास्तव के मुताबिक पिछले 48 तासात 30 बच्चों की मौत हो गई है। 1 नवंबर से 3 नवंबर के बीच 30 मासूमों की जान चली गई है। येथे 48 घंटों के बीच 15 नवजातों की मौत हो गई, जबकि मरने वाले 6 बच्चों की आयु 1 महीने से ऊपर थी। इन बच्चों की जान इंसेफेलाइटिस की वजह से हो गई। जबकि मेडिकल कॉलेज प्रशासन की मानें तो इंसेफेलाइटिस से होने वाली मौतों के आंकड़े में कमी आई है।
आपको बता दें कि गोरखपुर का ये बीआरडी कॉलेज पहले भी सूर्खियों में आ चुका है। जब 10-11 अगस्त की रात ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने की वजह से अस्पताल में 36 बच्चों की मौत हो गई थी। इस मामले से देशभर में सूर्खियां बंटोरीं थी। हादसे के बाद अस्पताल के तत्कालिक इंचार्ज डॉ राजीव मिश्र, उनकी पत्नी डॉ पूर्णिमा शुक्ला , डॉ कफील खान समेत 9 लोगों को हिरासत में ले लिया गया था। ऐसे मामले सामने आने के बावजूद अस्पताल प्रसासन के लापरवाह रवैया में कोई बदलाव नहीं आया।
मौलाना आझाद आणि त्यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त त्यांचे स्मरण
मौलाना अबुल कलाम आझाद, मौलाना आझाद म्हणूनही ओळखले जाते, एक प्रख्यात भारतीय विद्वान होते, फ्रीडो…






