Home Language Hindi सोनभद्र नरसंहार पीड़ितों के लिए मायावती का बड़ा ऐलान
Hindi - International - Language - Politics - Social - July 23, 2019

सोनभद्र नरसंहार पीड़ितों के लिए मायावती का बड़ा ऐलान

सोनभद्र में 17 जुलाई को जमीन विवाद को लेकर नरसंहार के बाद जो देश की गरमाई सियासत सीएम योगी के दौरे के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही है। घटना के बाद से लगातार वहां पार्टी नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने उम्भा गांव का दौरा करके मृतकों के परिजनों के साथ उनका दुःख साझा किया।

वहीं BSP सुप्रीमों मायावती के निर्देश पर विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा और प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा पीड़ितों से मिलने पहुंचे। वहीं लाल जी वर्मा ने कहा कि मृतक परिवार को 50 लाख रुपये और 10 बीघा जमीन मिलेगी और घायलों को 5 बीघा जमीन की सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उम्भा गांव में एक इंटर कालेज और एक पुलिस चौकी खोलने की भी मांग की है।

 

वहीं प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर उम्भा गांव का दौरा किया गया है जिसकी रिपोर्ट उन्हें सौपी जाएगी , तभी कोई निर्णय लिया जाएगा साथ ही कुशवाहा ने मायावती के उम्भा गांव आने के सवाल पर कुछ भी बोलने से माना कर दिया। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा योगी सरकार ने जो मृतकों और घायलों के परिजनों की मदद का जो आश्वासन दिया था, आज उसे मायावती ने नाकाम साबित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Remembering Maulana Azad and his death anniversary

Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…