Home International Political 1 जून से पटरी पर दौड़ेंगी ट्रेनें, आज से बुकिंग शुरु
Political - Politics - Social - May 21, 2020

1 जून से पटरी पर दौड़ेंगी ट्रेनें, आज से बुकिंग शुरु

देश में ट्रेन चलाए जाने को लेकर बुधवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ऐलान किया कि 1 जून से रोज 200 ट्रेनें चलाई जाएंगी. जिसकी ऑनलाइन बुकिंग होगी. इनमें जन शताब्दी, संपर्क क्रांति, दूरंतों और पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल है, जो जल्द शुरु कर दी जाएगी. साथ ही इन ट्रेनों में एसी और नॉन एसी दोनों कोच होंगे. इन ट्रेनों की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट से ही होगी.

दरअसल, रेल मंत्रालय ने कहा है कि 100 ट्रेनें 1 जून से पटरी पर दौड़ेंगी. जिसमें एसी और गैर एसी कोच होंगे जो आरक्षित होंगे. इन ट्रेनों में अनारक्षित कोच नही होंगे, आरक्षित सामान्य कोच के लिए दूसरी श्रेणी की बैठने वाली सीट का किराया लिया जाएगा. वहीं इन ट्रेनों की किराया सामान्य होगा, यानि किराया नही बढ़ाया गया है. इन ट्रेनों में सभी यात्रियों के लिए सीटें उपलब्ध कराई जाएंगी. इसकी बुकिंग आज सुबह 10 बजे से शुरु हो चुकी है.

वहीं रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों के लिए ई टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल एप से ही जारी किए जाएंगे. इनके लिए आरक्षण केंद्रों या रेलवे स्टेशनों से कोई टिकट जारी नहीं की जाएंगी. अग्रिम आरक्षण का समय अधिकतम 30 दिन रहेगा और वर्तमान नियमों के तहत आरएसी और प्रतीक्षा सूची बनेगी. हालांकि, प्रतीक्षा सूची वाले टिकट धारकों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा इन ट्रेनों के लिए कोई अनारक्षित टिकट नहीं जारी किए जाएंगे और ना ही पहले की तरह ट्रेन पर सवार होने के बाद कोई टिकट देने की सुविधा होगी.

बता दें कि कोरोना के कहर के बीच लॉकडाउन के चलते रेल सेवाओं का परिचालन रोक दिया गया था. जिसके बाद अब फिर एक जून से ट्रेनों को पटरी पर दौड़ाने का ऐलान रेलवे ने कर दिया है.

(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

बालेश्वर यादव की पूरी कहानी !

By_Manish Ranjan बालेश्वर यादव भोजपुरी जगत के पहले सुपरस्टार थे। उनके गाये लोकगीत बहुत ही …