10 अगस्त से बिहार दौरे पर शरद यादव, बिहार की राजनीति में क्या आएगा भूचाल ?
By Sayed Shaad
बिहार में महागठबंधन की सरकार टूटने के बाद जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव और सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच बढ़ती दूरियां कम होने का नाम नहीं ले रही। महागठबंधन टूटने के बाद नीतीश कुमार ने भले ही बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली हो लेकिन शरद यादव ने अब नीतीश कुमार के फैसले को चुनौती देने के लिए कमर कस ली है। जी हां शरद यादव बिहार की जनता के साथ सीधे संवाद करते हुए दिखाई देंगे। इस संवाद की जानकारी शरद यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी है। बता दें कि शरद यादव 10 से 12 अगस्त के बीच बिहार के 7 जिलों में आम लोगों के बीच जाकर संवाद करेंगे. इन तीन दिनों में शरद यादव सीधे प्रदेश की जनता के साथ रुबरु होंगे। वहीं शरद यादव ने दिल्ली में 17 अगस्त को ‘सहद विरासत बचाओ सम्मेलन’ बुलाई है।
10 अगस्त को शरद यादव पटना से सोनपुर जाएंगे। सोनपुर के बाद वे हाजीपुर, सराय, भगवानपुर, गोरौल, कुढ़ानी, तुर्की, रामदयालु नगर, गोबरसाही और फिर भगवानपुर चौक जाएंगे। यहां जनता से संवाद कर शरद यादव मुजफ्फरपुर जाएंगे और यहीं पर रात को ठहरेंगे। इसके बाद 11 अगस्त उनका मुजफ्फरपुर में कार्यक्रम होगा। यहां कार्यक्रम खत्म करने के बाद शरद यादव चांदनी चौक, जीरो माइल, गरहा, बोचाहा, मझौली, सर्फुद्दीनपुर, जारंग, गायघाय, बेनीबाद और दरभंगा में आम जनता के साथ रुबरु होंगे।
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…