1400 सफाईकर्मी छुट्टी लेकर भारत बंद में सड़क पर उतरे
SC-ST एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बहुजन सगठनों की ओर से सोमवार को भारत बंद में कई संगठन एकजुट हुए हैं। राजस्थान के बंद समर्थक जालोरी गेट पर एकत्रित हुए और यहां से शहर के अलग-अलग हिस्सों में गए। इसके बाद में आखलिया से पावटा तक रैली निकाली और रैली सभा में तब्दील हो गयी।
सभा के बाद में कलेक्टर को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौपा । शैक्षणिक संस्थाओं व आपातकालीन सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है। बंद के दौरान नगर निगम में कार्यरत करीब 1400 सफाई कर्मचारी अवकाश पर रहे। इससे सफाई व्यवस्था भी गड़बड़ा गयी पर सरकार को जाहिर करने के लिए यह जरूरी बताया गया। बहुजन वर्ग से जुडे अधिकारी और कर्मचारी भी स्वैच्छिक अवकाश लेकर बंद में शामिल हुए।
tejasw
The Rampant Cases of Untouchability and Caste Discrimination
The murder of a child belonging to the scheduled caste community in Saraswati Vidya Mandir…