1400 स्वच्छता कामगार रजा घेऊन भारत बंदमध्ये रस्त्यावर उतरले
SC-ST एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बहुजन सगठनों की ओर से सोमवार को भारत बंद में कई संगठन एकजुट हुए हैं। राजस्थान के बंद समर्थक जालोरी गेट पर एकत्रित हुए और यहां से शहर के अलग-अलग हिस्सों में गए। इसके बाद में आखलिया से पावटा तक रैली निकाली और रैली सभा में तब्दील हो गयी।
सभा के बाद में कलेक्टर को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौपा । शैक्षणिक संस्थाओं व आपातकालीन सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है। बंद के दौरान नगर निगम में कार्यरत करीब 1400 सफाई कर्मचारी अवकाश पर रहे। इससे सफाई व्यवस्था भी गड़बड़ा गयी पर सरकार को जाहिर करने के लिए यह जरूरी बताया गया। बहुजन वर्ग से जुडे अधिकारी और कर्मचारी भी स्वैच्छिक अवकाश लेकर बंद में शामिल हुए।
tejasw
मौलाना आझाद आणि त्यांच्या पुण्यतिथीनिमित्त त्यांचे स्मरण
मौलाना अबुल कलाम आझाद, मौलाना आझाद म्हणूनही ओळखले जाते, एक प्रख्यात भारतीय विद्वान होते, फ्रीडो…