हार्दिक की सीडी आए तो टीवी पे चलाओ, बीजेपी मंत्री की आए तो जेल जाओ- आप नेता
new Delhi. भारतीय राजनीति का स्तर किस हद तक गिर गया है इस बात का अंदाजा आप ताजा मामले से लगा सकते हैं. जहां विरोधियों को निशाना बनाने के लिए अगर कुछ नहीं मिले तो उनकी निजी जिंदगी में दखल करके अपनी भड़ास निकाल सकते हैं। गुजरात में पटेल समाज के उभरते हुए चेहरे हार्दिक पटेल के साथ आजकल वैसा ही हो रहा है!
गुजरात में हार्दिक पटेल की तथाकथित सीडी वायरल होने के बाद से भूचाल सा आ गया है. सीडी के मामलें में हार्दिक का बीजेपी पर आरोप है कि उन्हें बदनाम करने के लिए फेक वीडियो बनाकार वायरल की गई है। वहीं जिस शख्स ने वीडियो वायरल की है उसका भी बीजेपी से कनेक्शन होने की बात कही जा रही है।
जिग्नेश मेवानी के बाद अब आप के नेता ने हार्दिक पटेल के मामले में ट्विट किया है. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. सौरभ भारद्वाज ने ट्विट करके कहा है कि है ‘संदीप और हार्दिक की सीडी खूब टीवी पर चलाई, चलो कोई नहीं। भाजपा सांसद की सीडी आई तो लड़की जेल में। छत्तीसगढ़ के मंत्री की सीडी आई तो पत्रकार जेल में’।
बता दें कि हाल ही में छत्तीसगढ़ के एक भाजपा मंत्री की भी CD सामने आई थी। इसको सामने लाने के आरोप में एक विनोद नाम के पत्रकार को गिरफ्तार किया गया और अभी तक वो जेल में ही हैं।
राजनीति को इस तरह गन्दा करने में सिर्फ राजनेता और राजनीतिक दल ज़िम्मेदार नहीं है बल्कि मीडिया भी ज़िम्म्देदार हैं। मीडिया काफी समय बहुत गिनीचुनी चीज़ों की आलोचना कर रहा है और अब ये नैतिकता पूरी तरफ खो बेठा है।
The Rampant Cases of Untouchability and Caste Discrimination
The murder of a child belonging to the scheduled caste community in Saraswati Vidya Mandir…