Home State Delhi-NCR क्या धार्मिकआस्था कि वजह से बढ़ रहा दिल्ली का प्रदूषण?
Delhi-NCR - Social - November 8, 2018

क्या धार्मिकआस्था कि वजह से बढ़ रहा दिल्ली का प्रदूषण?

By- संजय श्रमण जोथे,

दिल्ली मे प्रदूषण की समस्या की जिम्मेदारी न तो पूरी तरह से कानून व्यवस्था से जुडी है न औद्योगीकरण से न पूंजीवाद से और न ही शहरीकरण से। आप माने या न मानें ये इस देश के धर्म और संस्कृति से पैदा हुई समस्या है।

किसान खेत में खूंटी जला रहा है क्योंकि यह सस्ता पड़ता है भले ही उसे अगली फसल में ज्यादा उर्वरक और कीटनाशक डालकर पूरी फ़ूड चेन को प्रदूषित करना पड़े, लेकिन वो ऐसा करेगा क्योंकि पढा लिखा वर्ग उससे बात ही नहीं करता किसानों और पेशेवरों सहित नागरिक समाज में संवाद नहीं होता।

धार्मिक लोग पटाखे जला रहे हैं क्योंकि ये आस्था का विषय है आस्था के नाम पर इंसान जलाये जा सकते हैं तो पटाखों की बात ही क्या है? दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर में भी पटाखे जलाने वाले लोगों में एकदूसरे के बच्चों की कोई फ़िक्र नहीं है। क्योंकि इनमें आपस में संवाद और मेलजोल नहीं हैं एकदूसरे की फ़िक्र नहीं है।

शहरों में कारें बढ़ रही हैं क्योंकि जिस समाज में लोगों को या आदमी औरतों को सीधे संवाद की सुविधा न हो वहां स्वयं को महत्वपूर्ण सिद्ध करने का एक ही तरीका है – बड़ी कार, बड़ा मोबाइल, बड़ा मकान. ब्रिटेन या जर्मनी की तरह साइकिल पर चलने से आप नीच या पिछड़े नजर आते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि समाज मे आपके इंसान होने के नाते या एक सामान्य आदमी होने के नाते कोई इज्जत ही नहीं, आपका आपके ही समाज से कोई संवाद नहीं है।

गाँव शहर के बच्चे युवक इत्यादि सार्वजनिक शौचालय, वेटिंग रूम, कम्युनिटी हाल, स्कूल कालेज आदि की खिड़की दरवाजे और टाइल तक उखाड़ ले जाते हैं, सड़कों पर आराम से थूकते हैं, पेशाब करते हैं कहीं भी कूढा जला देते हैं क्योंकि सार्वजनिक संपत्ति की कोई अवधारणा ही इस संस्कृति में नहीं है।गरीब आदमी को लगता ही नहीं कि ये समाज उसका है या ये सड़क या सड़क किनारे लगा बल्ब उसका है, वो मजे से पत्थर मारकर उसे तोड़ देता है। क्योंकि उसमें और शेष समाज में कोई संवाद नहीं है उनका कोई साझा भविष्य नहीं है, साझा जीवन नहीं है।

अब इनका साझा भविष्य या जीवन क्यों नहीं है? क्योंकि इनके भगवान् ने इन्हें चार हिस्सों में और चार हजार उप हिस्सों में बांटा है। एक ही कुवें बावड़ी तालाब जंगल सड़क बगीचे आदि पर इनकी मालकियत या स्टेक एक जैसा नहीं है। इसलिए न तो ये एक समाज की तरह इकट्ठे हैं न ही किसी रिसोर्स पर ओनरशिप या स्टेकहोल्डरशिप के अर्थ में समान या इकट्ठे हैं। ये कहीं भी समान और इकट्ठे नहीं हैं। ये हर जगह ऊंच नीच के साथ घुसते या निकलते हैं। इसलिए इनमे सार्वजनिक सम्पत्ति की साझी चिंता या रक्षा की कोई भावना नहीं होती। इसी कारण अतीत में ये इकट्ठे युद्ध या आत्मरक्षा भी नहीं कर पाए। दो हजार साल गुलाम रहने का विश्व रिकोर्ड हिंदुओं ने ऐसे ही नहीं बनाया था।

अब समाज में संवाद या इंसानियत पैदा करना कानून या प्रशासन के बस की बात नहीं। इस देश के धर्म ने जो नैतिकता निर्मित की है वह आधुनिक जीवन के योग्य ही नहीं है। इसीलिये धर्म की तरफ के समझदार लोग वापस पाषाण काल में ले जाना चाहते हैं। आप पब्लिक स्पेस में गंदगी या प्रदुषण की बात करेंगे तो ये प्राणायाम का झुनझुना पकड़ा देंगे, इसे करो और अपने घर में मस्त रहो देश समाज को भूल जाओ।

इसीलिये मैं बार बार लिखता हूँ कि इस देश का धर्म ही इसकी सारी समस्याओं की जड़ है। आप ऊपर ऊपर कुछ भी बदल लीजिये, लेकिन इस जहरीले कुवें की आवक जब तक गहराई में जाकर बंद नहीं की जायेगी तब तक कुछ नहीं होने वाला।

– संजय श्रमण जोथे

(लेखक के विचारों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

बाबा साहेब को पढ़कर मिली प्रेरणा, और बन गईं पूजा आह्लयाण मिसेज हरियाणा

हांसी, हिसार: कोई पहाड़ कोई पर्वत अब आड़े आ सकता नहीं, घरेलू हिंसा हो या शोषण, अब रास्ता र…