अखिलेश का मोदी सरकार पर प्रहार, “विकास कार्य नहीं नफरत फैलाने का काम कर रही है बीजेपी”
लखनऊ। यूपी के पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने मोदी सरकार और योगी सरकार पर विकास न करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है बीजेपी विकास के काम नहीं बल्कि नफरत फैलाने का काम कर रही है।
सपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस कर अखिलेश यादव ने कहा कि जनता सिर्फ समाजवादियों के ही काम देख रही है. उन्होंने कहा कानपुर जैसे बड़े शहर में मेट्रो का काम रोक दिया गया। ये काम फिर से शुरु होना मुश्किल है क्योंकि नरेंद्र मोदी सरकार ने पॉलिसी ही बदल दी हैं। उन्होंने कहा “शहरों-गांवो में हमने जो काम शुरु किया था, सब बंद कर दिया है. ये सरकार काम का रास्ता न अपनाकर लोगों के बीच नफरत फैलाने का काम कर रही है”
अखिलेश यादव ने आगे कहा जीएसटी और नोटबंदी से सिर्फ लोग परेशान हुए हैं, इससे अर्थव्यवस्था को कोई लाभ नहीं पहुंचा। लोगों ने जो महीनों परेशान झेली, अपने ही पैसे पाने के लिए कुर्वान हो गए, सब बेकार चला गया। न काला धन बाहर आया, न भ्रष्टाचार कम हुआ न नकली नोट की समस्या खत्म हुई।
बीएसपी से गठबंधन के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा “हम प्रयास कर रहे हैं कि गठबंधन हो। हमारा रिश्ता किसी से खराब नहीं हैं। रिश्ता बनाने की कोई बात होगी तो समाजवादी सबसे पहले रिश्ता बनाएगी। इससे पहले प्रोफेसर अली खान ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में सपा का दामन थाम लिया। इसके साथ ही ओम प्रकाश बघेल उर्फ पप्पू पहलवान फिर से सपा में शामिल हो गए।
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…