Home Social बीजेपी को पटरी से उतारने के लिए एक पटरी पर दौड़ने को तैयार विपक्ष!

बीजेपी को पटरी से उतारने के लिए एक पटरी पर दौड़ने को तैयार विपक्ष!

Aqil Raza-

बीजेपी को पटरी से उतारने के लिए विपक्ष ने जोर भरना शुरू कर दिया है। बीएसपी सुप्रीमो मायाबती तो सार्बजनिक रूप से एसपी के साथ गठबंधन का ऐलान भी कर चुकी है। जिसके बाद अब प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा का विजयी रथ रोकने के लिए कवायद तेज कर दी है। ममता ने एसपी और बीएसपी के गठबंधन के इस फैसले का स्वागत किया।

नरेंद्र मोदी के खिलाफ सभी विपक्षी नेताओं को एक साथ लाने के लिए ममता रविवार को अपने चार दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचेगीं। वे अपने दौरे में कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी, शरद पवार समेत कई नेताओं से मुलाकात कर सकती हैं।

वहीं तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव ने भाजपा और कांग्रेस मुक्त तीसरे मोर्चे की बात कही थी। राव ने कहा था, “भाजपा और कांग्रेस ने देश के विकास के लिए काम नहीं किया है। ऐसे में देश के विकास के लिए एक नए फ्रंट की जरूरत है। मैं उस फ्रंट का नेतृत्व करने के लिए तैयार हूं।’

राव के इस प्रस्ताव का ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने समर्थन दिया था।

एनडीए से हाल ही में अलग हुई आंध्रप्रदेश की सत्ताधारी पार्टी टीडीपी भी इस मोर्चे में शामिल होने का संकेत दे चुकी है। पिछले दिनों एमएनएस पार्टी के मुखिया राज ठाकरे ने भी विपक्ष के साथ आने की बात कही थी। शिवसेना, नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी, लालू यादव की आरजेडी भी इस गठबंधन का समर्थन कर सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Remembering Maulana Azad and his death anniversary

Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…