पद्मावती विवाद पर बोले आजम खान, पीएम मोदी और योगी पर जमकर कसा तंज
new Delhi. सपा के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने पद्मावती फिल्म विवाद के बीच अपनी राय जाहिर की है। आजम खान ने कहा, “फिल्में मजा लेने के लिए होती है हमने नो लखा गाने वाली अदाकारा को रामपुर से दो बार सांसद बनाया है।
आजम ने आगे कहा कि हम पिछले 40 साल से कह रहे हैं कि हिंदुस्तान के तमाम नवाब और राजा अंग्रेजों के एजेंट थे” नवाबों की नवाबी चली गई और राजाओं की राजाईयत चली गई और जो कभी अंग्रेजों के बस्ते उठाया करते थे. वो अब फिल्म का विरोध कर रहे हैं।
आजम ने मुगले आजम फिल्म का उदाहरण देते हुए कहा, “अनारकली को सलीम की महबूबा बताया गया, जबकि इतिहास से इसका कोई वास्ता नहीं है। बाप से बेटे का मैदान-ए-जंग में मुकाबला हुआ इसका भी इतिहास से कोई लेना-देना नहीं। इस फिल्म पर किसी मुसलमान ने ऐतराज नहीं किया क्योंकि मुसलमान का दिल इतना छोटा नहीं है की उनके इतिहास को एक फिल्म खराब कर सके।”
इस दौरान आजम ने पीएम मोदी औऱ योगी को राजा साहब बताते हुए कहा कि “राजा साहब फिल्म में डांस करने वाली नचनियां से इतना डर गये। बड़ी-बड़ी पगडियां लगाकर लोग फिल्म का विरोध कर रहे हैं।”
नगर निकाय चुनाव में सीएम योगी के प्रचार करने पर आजम खान ने कहा- “इसका मतलब यह है कि योगी जी आप बहुत घबराये हुए हैं। आपने राम के नाम को चुनाव का प्रतीक बना लिया है। नफरत की बुनियाद पर हुकूमत बनाई तो जा सकती लेकिन चलाई नहीं जा सकती।
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…