‘संविधान बचाओ- आरक्षण बचाओ’ आरक्षण समर्थकों की 1 अप्रैल को महारैली
Lucknow. Public service The committee Upcoming under the auspices of 1 April, 2018 दिन रविवार को संविधान बचाओ आरक्षण बचाओं महारैली मान्यवर काशीराम स्मृति उपवन में आयोजित की गई है। जिसकी तैयारी को लेकर अम्बेडकर महासभा में प्रदेश के सभी आरक्षण समर्थक व कार्मिक संगठन एक मंच पर दिखाई दिये। यह पहला मौका है जब प्रदेश के सभी कार्मिक संगठन आरक्षण को बचाने व लोकसभा में पदोन्नति बिल पास कराने को लेकर एक साथ गैर राजनीतिक विकल्प के तौर पर बहराइच की सांसद सावित्री बाई फुले के नेतृत्व में एक साथ एक मंच पर दिखायी दिये।
Baba Saheb Dr.. Bhimrao Ambedkar Mahasabha stage on which reservation should be saved, Uttar Pradesh Convenor Awadhesh Kumar Verma administered the oath to the head of all the organizations of the state to save the constitution and reservation. 1 April, 2018 The rally was called to fill the hunk. His Excellency the President from time to time on the same platform, Prime Minister Narendra Modi, राज्यपाल व प्रदेश के अनेकों मुख्यमंत्रियों सहित सभी दलों के नेताओं ने समय-समय पर भाग लिया था। जिनके सामने बहुजन समस्याओं को महासभा द्वारा उठाया गया था।
MP Savitri Bai Phule while shouting that I am an MP knows all that is happening in both the houses of Lok Sabha and Rajya Sabha., उससे कहीं न कहीं संविधान कमजोर हो रहा है। चाहे पिछड़े वर्ग के हितों का बिल हो या फिर लोकसभा में लम्बित पदोन्नति में आरक्षण बिल हो, कोई भी पार्टी इसे पास नहीं कराना चाहती। मुझे सांसद बने रहने व टिकट की कोई चिन्ता नहीं है, मुझे संविधान व आरक्षण को बचाने की चिन्ता है। अपने समाज के लिये हमने अपना घर-बार छोड़ दिया है, Now our only goal is to unite the Dalit and backward classes and get their rights granted to them. 1 April, 2018 Maharali will write history to be held on, In which Baba Saheb's followers from all over the country are participating.
Dr. भीमराव अम्बेडकर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल, Dr. रामशब्द जैसवारा, आरपी केन, श्याम लाल, अजय कुमार, बनी सिंह, लेखराम, अशोक सोनकर, Dr. अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के अध्यक्ष भवन नाथ पासवान, भागीदारी आन्दोलन के पीसी कुरील, एससीएसटी रेलवे इम्प्लाइज के मण्डल अध्यक्ष आरपी राव सहित प्रदेश के अनेकों कार्मिक व सामाजिक संगठनों के मुखियाओं ने एक साथ एक अप्रैल की हुंकार रैली को सफल बनाने का आहवान किया। प्रदेश के सभी आरक्षण समर्थकों से अपील की कि जब तक वह एक जुट होकर एक मंच पर नहीं आयेंगे तब तक बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा दिया गया संवैधानिक अधिकार बचने वाला नहीं है।
महारैली के आयोजक नमो बुद्धाय जन सेवा समिति के संस्थापक/अध्यक्ष अक्षयवर नाथ कनौजिया ने सभी संगठनों को मजबूती से रैली को सफल बनाने के लिये जी जान से जुटने का आहवान किया। लखनऊ जिला प्रशासन द्वारा रैली की अनुमति मिल चुकी है। सभी को एकजुट होकर अपनी ताकत दिखाते हुए सविधान व आरक्षण को बचाने में अपना योगदान देने का अब समय आ गया है और लखनऊ में हुंकार भरना है।
बाबा साहेब को पढ़कर मिली प्रेरणा, और बन गईं पूजा आह्लयाण मिसेज हरियाणा
हांसी, हिसार: कोई पहाड़ कोई पर्वत अब आड़े आ सकता नहीं, घरेलू हिंसा हो या शोषण, अब रास्ता र…