BBAU: बी. टेक विभाग बंद होने की चर्चा से हंगामा, निदेशक ने दी छात्रों को भविष्य बर्बाद करने की धमकी!
नई दिल्ली। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्विद्यालय, लखनऊ में भ्रष्टचार रुकने का नाम ही नही ले रहा है। ताजा मामला विश्वविद्यालय के बी.टेक विभाग का है, जहां कॉलेज प्रशासन की तरफ से बी.टेक कोर्स बंद किए जाने के बाद से छात्रों में बेहद आक्रोश है. जिसको लेकर छात्र युनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही छात्रों ने विभाग के निदेशक पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
विश्वविद्यालय में 2013 में बी.टेक कोर्स हुआ था, कोर्स शुरू हुए 5 वर्ष हो चुके है, लेकिन अभी तक इस विभाग में मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं, जैसे कि लैब, स्थायी शिक्षक, कोर्स का AICTE से मान्यता प्राप्त ना होना, खुद का भवन ना होना, क्लास कभी हॉल तो कभी पुस्तकालय में चलती थी, जिसके लिए छात्रों ने कई बार कुलपति को ज्ञापन दिया है और इन समस्याओं से अवगत कराया, जिससे बी.टेक के छात्रों को भवन तो उपलब्ध हो गया, लेकिन बाकी समस्याएँ जस की तस बनी हुई हैं।
छात्रों का आरोप है कि जब वो बी.टेक कोर्स को बंद किए जाने के संबंध में बात करने के लिए निदेशक कमान सिंह के पास पहुंचे तो निदेशक छात्रों की बात सुनने की बजाए तानाशाही रवैया दिखाते हुए छात्रों पर गरज पड़े, और अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए छात्रों को निलंबित करने की धमकी दे डाली साथ ही उन पर एफआईर दर्ज कराकर छात्रों का भविष्य को बर्बाद करने की बात कह डाली।
छात्रो का कहना है कि बी.टेक विभाग में 1 लाख 20 हजार रुपये सालाना फीस देने के बाद भी उनको स्थाई शिक्षक लैब और मूलभूत सुविधाएं क्यों नहीं मिल पा रही हैं. उन्होंने कहा कि कोर्स को बंद करने की बजाए उसकी समस्याओं का निदान हो और बर्तमान निदेशक को हटाकर पूर्व निदेशक को नियुक्त किया जाए।
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…