BBAU: बाबा साहेब के नाम से ही विश्वविद्यालय और उन्हीं का किया अपमान, हंगामा
नई दिल्ली। भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के अपमान की वैसे तो तमाम खबरें सामने आती रहती हैं. जातिवादी लोग कहीं बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ देते हैं कहीं उनका अपमान करते हैं. लेकिन जरा सोचिए जिस युनिवर्सिटी का नाम ही बाबा साहेब के नाम पर रखा गया हो अगर उस युनिवर्सिटी में बाबा साहेब का अपमान किया जाए तो कितनी शर्मनाक घटना होगी।
लखनऊ में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर युनिवर्सिटी से एक ऐसा ही घटना सामने आई हैं. जहां बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का अपमान किया गया। दरअसल युनिवर्सिटी में एजुकेशन डिमार्टमेंट में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले माल्याअर्पण के लिए रखी गई बाबा साहेब की तस्वीर को शिक्षा विभाग और सेमिनार के डॉरेक्टर प्रोफेसर अरविंद कुमार झा और प्रोफेसर सुभाष मिश्रा, डॉ शिल्पी वर्मा ने जातिवादी मानसिकता के चलते बाबा साहेब की फोटो वहां से हटवा दी।
वहीं बीएड के एक छात्र जय सिंह ने इसका विरोध किया लेकिन फिर भी बाबा साहेब की फोटो दोबारा नहीं रखी गई। जब इसकी सूचना विश्वविद्यालय के दूसरे छात्रों को हुई तो वे शिक्षकों के पास पहुंचे और तस्वीर हटाए जाने को लेकर तीखी बहसबाजी हुई। छात्रों का कहना है कि यह अपमान केवल बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर ही नहीं है बल्कि भारत रत्न और संविधान निर्माता का है जिसकी सजा आरोपी को जरुर मिलनी चाहिए। वहीं इस संबंध में छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र लिखकर आरोपी प्रोफेसर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की हैं।
बाबा साहेब को पढ़कर मिली प्रेरणा, और बन गईं पूजा आह्लयाण मिसेज हरियाणा
हांसी, हिसार: कोई पहाड़ कोई पर्वत अब आड़े आ सकता नहीं, घरेलू हिंसा हो या शोषण, अब रास्ता र…