भारत ने तय किया वैक्सीन बनाना, जल्द शुरु होगा ट्रायल!
चीन के वुहान से शुरु हुआ कोरोना वायरस दुनियाभर में फैल गया है. देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ते ही जा रहा है, जो थमने का नाम ही नही ले रहा है. जिसको रोकने के लिए देश-विदेश के वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने की परीक्षण में लगे हुए है. वहीं अब एक बेहद ही अहम खबर मिली है कि भारत ने भी वैक्सीन बनाने की ठानी है.
दरअसल, इस महामारी के कहर को रोकने के लिए पूरी दुनिया में वैक्सीन की खोज की जा रही है. बड़े-बड़े विकसित देश जैसे इटली और इजरायल वायरस के वैक्सीन बनाने का दावा कर चुके हैं. लेकिन इस बीच अब भारत भी कोरोना की वैक्सीन बनाने के लिए आगे आया है.
वहीं अब दो बड़ी मेडिकल टीम इस वैक्सीन पर काम करने जा रही है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के साथ मिलकर वैक्सीन बनाने का काम शुरू कर दिया है. जिसके बाद दोनों कोशिश कर रहे है कि भारत में वैक्सीन बन जाएगी. कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार करने के लिए पुणे के लैब से वायरस स्ट्रेन को भारत बायोटेक को भेज दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक अगर वैक्सीन तैयार हो जाती है तो सबसे पहले जानवरों पर इसका ट्रायल किया जाएगा. जानवरों पर ट्रायल सफल होने के बाद इंसानों पर इसका ट्रायल किया जाएगा.
बता दें कि देश में कोरोना रफ्तार पकड़े हुए है. लगातार एक के बाद एक राज्य में कोरोना का केस बढ़ते जा रहा है. जिसमें सबसे पहले महाराष्ट्र फिर गुजरात और उसके बाद तीसरे नंबर पर दिल्ली है. अब तक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 78,003 पहुंच चुकी है. जबकि मौंत का आंकड़ा 2,549 हो चुका है.
(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)
बालेश्वर यादव की पूरी कहानी !
By_Manish Ranjan बालेश्वर यादव भोजपुरी जगत के पहले सुपरस्टार थे। उनके गाये लोकगीत बहुत ही …