भीमाकोरेगांव जातीय हिंसा के बाद समता सैनिक दल में आक्रोश, बीजेपी नेताओं को भरी सभा से भगाया
By- Nikhil Rajkumar
पुणे/ब्योरो- नागपुर के बौद्ध प्रशिक्षण संस्थान बुद्धभुमि में डॉ. भदंत आनंद कौसल्यायन की 113वीं जन्मतीथी पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था। आयोजकों ने कार्यक्रम में बीजेपी के मंत्री और भीक्कु संघ को आमंत्रीत किया था। मंत्रीयों में नागपुर के पालक मंत्री बावनकुले और विधायक मिलिंद माने उपस्थित थे। आरएसएस से संबंध रखने वाला अशोक मेंढे नामक व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में शामिल था।
चलते कार्यक्रम के दौरान भरी सभा में समता सैनिक दल के जवान विश्वास पाटील, राज सुखदेवे, संजय पाटील और दल के अन्य जवानों ने बीजेपी के मंत्रीयों के खिलाफ लिखे पर्चे बांटे। वहां मौजूद भीड़ को मंत्रीयों की असलियत बताई। जिसे सुन लोगों में मंत्रीयों के प्रति गुस्सा और बढ गया। उसी समय समता सैनिक दल ने पालक मंत्री और मेंढे का घेराव किया। जिस वजह से पालक मंत्री बावनकुले डर कर वहां से भाग खडे हुए।
पालक मंत्री के भाग जाने के बाद दल द्वारा विधायक मिलिंद माने और भीक्कु संघ को घेरा गया। विधायक को भीमा कोरेगांव आतंकि हमले के निषेध में मंत्री पद से इस्तीफा देने को कहा गया। सभा में हुए अपमान की वजह से शर्मिंदा होकर विधायक भी वहां से भाग निकले।
समता सैनिक दल द्वारा भीक्कु संघ को भी चेतावनी दी गई कि अगर फिर कभी बीजेपी नेता या मनुवादी मानसिकता से ग्रसीत किसी भी वक्ति को आंबेडकरी- बौद्ध सभाओं में बुलाया गया तो ऐसे ही स्थितियों का सामना करना पड़ेगा।
भीमाकोरेगांव हिंसा को लेकर जिग्नेश मेवानी का बीजेपी और आरएसएस पर बड़ा हमला
भीमाकोरेगांव हिंसा को लेकर जिग्नेश मेवानी का बीजेपी और आरएसएस पर बड़ा हमला#BHEEMAKOREGAON #JIGNESHMEVANI
Gepostet von National India News am Freitag, 5. Januar 2018
भीमा कोरेगाव में हाल ही में हुए आतंकि हमले से जनता में आरएसएस और बीजेपी सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त है। ऐसे समय में बीजेपी के मंत्रीयों को बौद्ध-आंबेडकरी सम्मेलनों में बुलाने से अनुयायी संतप्त हो गए। आंबेडकरी और दबे कुचले लोगों के साथ बीजेपी सरकार द्वारा किए जा रहे अत्याचारों की वजह से लोगों में भारी नाराजगी है।
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…