BJP विधायक के गुर्गों की सरेआम गुंडागर्दी
By NIN Bureau
धनबाद। झारखंड के धनबाद से बीजेपी विधायक के गुर्गों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। बीजेपी विधायक पर आरोप है कि उसके गुर्गों ने सरेआम जेएमएस नेता की फैक्ट्री पर धावा बोल दिया और कई राउंड फायरिंग की। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
मामला गुरुवार की शाम का बताया जा रहा है। धनबाद के मधुबन थाना क्षेत्र स्थित फुलारिटांड में विधायक ढुल्लू महतो के कथित हथियारबंद गुर्गों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता कारू यादव की नमक फैक्ट्री पर हमला कर दिया। इस दौरान महतो के लोगों ने जम कर गोलियां चलाईं और वहां मौजूद मजदूरों के साथ मारपीट भी की। इस हमले में दो मजदूर घायल हो गए।
इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि जानकारी मिलते ही पुलिस के सीनियर अधिकारी वहां पहुंचकर कैंप कर रहे हैं। ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर, बाघमारा एसडीपीओ बहामन टूटी समेत कई अधिकारियों ने वहां के हालात का जायजा भी लिया।
दरअसल, बुदौरा इलाके से छाई उठाव का काम विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक पिछले कई दिनों से करते आ रहे हैं। इसका विरोध कारू यादव और उसके समर्थक कर रहे थे। इसी सिलसिले में छाई उठाने के सवाल पर विधायक और झामुमो नेता के समर्थकों के बीच इससे पहले बुधवार को भी भिड़ंत हो गई थी, जिसमें दोनों पक्ष से छह लोग जख्मी हुए थे।
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…