Home Social बीजेपी सांसद के बिगड़े बोल, कहा “सेना के जवान हैं तो जान तो जाएगी ही”
Social - State - Uttar Pradesh & Uttarakhand - January 2, 2018

बीजेपी सांसद के बिगड़े बोल, कहा “सेना के जवान हैं तो जान तो जाएगी ही”

By- Aqil Raza

कोहरे और गहरे ठंड के बीच नए साल का आगमन हो चुका है। इस कपकपाती ठंड के बीच हम और आप तो अपने घरों में दुकानों में मकानों में अपना वक्त आसानी से गुजार लेते हैं। लेकिन जरा गौर करिए की हमारी इन रातों की नींद को सुकून देने के लिए इस कपकपाती ठंड, घने कोहरे और बर्फ की चादर के बीच हमारे देश के जवान शरहद पर किस तरह मुस्तेद रहते हैं.

 

ऐसे में उन जवानों की याद ज़रूर आती है जब कोई सत्ताधारी बिना सोचे समझे उनके लिए बेतुका बयान दे देता है। अफसोस सिर्फ इतना है कि साल 2017 भी विवादित और बेतुके बयानों में उलझा रहा और अब नए साल के दूसरे ही दिन फिर से बीजेपी सासंद ने बेतुका बयान देकर इस साल की शुरुआत कर दी है।

 

रामपुर से बीजेपी सांसद नेपाल सिंह ने देश के जवानों की शहादत को लेकर बेतुका बयान दिया। उन्होंने कहा कि सेना के जवान हैं, तो जान तो जाएगी ही। सांसद नेपाल सिंह ने कहा, “ये तो रोज मरेंगे आर्मी में, कोई ऐसा देश है, जहां आर्मी का आदमी न मरता हो झगड़े हो? गांव में भी झगड़ा होता है, तो एक न एक घायल हो ही जाता है।” हालांकि, सांसद के इस बयान के बाद जब विवाद बढ़ा तो उन्होंने माफी मांग ली।

बीजेपी सांसद के बिगड़े बोल

बीजेपी सांसद के बिगड़े बोल, शरहद पर तैनात जवानों को लेकर दिया शर्मनाक बयान

Gepostet von National India News am Dienstag, 2. Januar 2018

लेकिन सवाल इस बात का है कि क्या इस तरह के बयानों का इस्तेमाल सिर्फ सुर्खियों में आने के लिए किया जाता है। सवाल ये भी उठता है की क्या किसी राजनेता के लिए अब विवादित, भड़काऊ या बेतुकी भाषा का इस्तेमाल करना कितना ज़रूरी है। जो कि देश की सुरक्षा के लिए शरहद पर खड़ा हुआ जवान भी इन बेतुके बयानों का शिकार हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Remembering Maulana Azad and his death anniversary

Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…