विधानसभा चुनाव 2018: कर्नाटक में BSP और JD(S) मिलकर देंगे BJP को टक्कर
नई दिल्ली। कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीएसपी और एचडी देवगौड़ा की पार्टी जनता दल (सेक्यूलर) एक साथ हो गए हैं। दोनों ने मिलकर बीजेपी को टक्कर देने का फैसला कर लिया है। कर्नाटक में 24 फीसदी अनुसूचित जाती का वोट है जिसको देखते हुए एचडी देवगौड़ा ने बीएसपी से गठबंधन किया है।
बहुजन समाज पार्टी के सतीश चंद्र मिश्रा और जनता दल (सेक्युलर) के दानिश अली ने कहा कि यह गठबंधन 2019 के लोकसभा चुनाव में भी जारी रहेगा।
आपको बता दें 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त हो रहा है। दोनों नेताओं ने घोषणा की कि बीएसपी राज्य के 14 जिलों में विधानसभा की आठ सुरक्षित सीटों और 12 सामान्य सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं जद(से) बाकि 204 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। सीटों की इस साझेदारी का लक्ष्य जद(से) नेता एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व के तहत सरकार का गठन करना है।
दोनों ही पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, यानी की एचडी देवगौड़ा और मायावती विधानसभा चुनाव के लिए बेंगलुरु में 17 फरवरी को एक संयुक्त चुनाव प्रचार शुरु करेंगे। अली ने इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि इस गठबंधन का भारतीय राजनीति पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा।
उन्होंने कि क्षेत्रिय पार्टियों को अलग-थलग करने की दो बड़ी राष्ट्रीय पार्टियों की कोशिशों को नाकाम करने की इसमें क्षमता है। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है, जब मायावती के नेतृत्व में बीएसपी हमारे अनुरोध के मुताबिक हमसे चुनावी गठबंधन कर रही है। अली ने कहा कि बीएसपी का राज्य में एक मजबूत जनाधार है।
बाबा साहेब को पढ़कर मिली प्रेरणा, और बन गईं पूजा आह्लयाण मिसेज हरियाणा
हांसी, हिसार: कोई पहाड़ कोई पर्वत अब आड़े आ सकता नहीं, घरेलू हिंसा हो या शोषण, अब रास्ता र…