बजट पर आज़म खान का बड़ा बयान, उपद्रव फैलाने के लिए भी ठहराया मोदी सरकार को ज़िम्मेदार
Aqil Raza ~
सपा के कद्द्वर नेता आज़म खान ने बजट पर चुटकी लेते हुए कहा कि बजट से न किसी को उम्मीद थी न उम्मीद है बजट तो पुंजी पतियों के लिए हैं। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट घराने के कुछ लोग ये सारा पैसा कमा लेंगे उनके पास चला जाएगा, उन्होंने आगे कहा कि असल बात नौकरी कि है जो मोदी जी ने नौकरियां देने का वादा किया था वो नौकरियां कहां हैं।
उन्होंने कहा कि मैं तो खुलकर कहता हूं कि सारा पैसा सरकार खुद रखले देश को कोई एतराज नहीं होगा। वो सारे विकास को रोकदें जिससे बड़े बड़े पुंजिपतियों और कॉरपोर्ट्स को फायदा हो रहा है, केवल एक काम करें बहुसंख्यक वर्ग के बच्चे और बच्चियों को नौकरी दे दें। उससे देश बच जाएगा, क्योंकि नौकरी नहीं है उनके पास काम नहीं है रोज़गार नहीं है इसलिए वो अपनी साइकिल पर मोटरसाइकिल पर भगवा झंडा लगाकर मोहल्लों में घूम रहे हैं उनकों काम दें।
उन्होंने देश के माहौल पर तंज कसते हुए कहा कि जब उनके पास काम होगा, वो फैक्ट्री या दफ्तर में जाएंगे, सुबह से शाम तक काम करेगें, तो वो इतना थक जाएगें, कि उनके पास इतना वक्त नहीं होगा, कि वो ये सब उपद्रव कर सकें। लेकिन आज़म खान की बात पर बीजेपी की तरफ से कोई टिप्पड़ी नहीं आई है,
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…