सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट
मुंबई। बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 212 अंक की गिरावट के साथ 29265 के स्तर पर और निफ्टी 58 अंक की गिरावट के साथ 9063 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप (0.60 फीसद) और स्मॉलकैप (0.66 फीसद) की कमजोरी देखने को मिल रही है।
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली मेटल सेक्टर (1.08 फीसद) में देखने को मिल रही है। वहीं, निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, एफएमसीजी, निजी और सरकारी बैंक में एक फीसद तक की कमजोरी देखने को मिल रही है। ऑटो और रियल्टी में आधे फीसद तक की गिरावट है।
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 9 हरे निशान में और 42 गिरावट के साथ के कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी हिंडाल्को, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा और यस बैंक के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट डॉ रेड्डी, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलिवर, ऑरो फार्मा और ल्यूपिन के शेयर्स में देखने को मिल रही है।