Home Social Culture भारत में कोरोना का प्रलय, एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना केस !
Culture - July 31, 2020

भारत में कोरोना का प्रलय, एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना केस !

देश में कोरोना लगातार अपना पांव औऱ तेजी से पसारता जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि देश में कोरोना का प्रलय आगया है , लेकिन इस महामारी में भी बीजेपी राम मंदिर पर अटकी हुई है।वही भारत में शुक्रवार की सुबह एक दिन में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।

31 जुलाई को पिछले 24 घंटों में देश में कोरोनावायरस के नए मरीजों का मामला 55,000 से ऊपर हो गया है। एक दिन में सबसे ज़्यादा 55,078 नए COVID-19 केस सामने आए हैं, वहीं, 779 मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही भारत में कुल कोरोनावायरस केस 16 लाख के पार पहुच गए हैं। देश में अब वायरस के कुल मामले 16,38,870 हो चुके हैं। फिलहाल देश में संक्रमण के कुल सक्रिय मामले 5,45,318 हैं। भारत को 16 लाख का आंकड़ा पार करने में महज़ 183 दिन लगे हैं।

वही इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 10,57,805 हो चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटों में 37,223 लोग ठीक हुए हैं। देश का रिकवरी रेट फिलहाल 64.54% चल रहा है। देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 35,747 हो चुकी है, वहीं पिछले 24 घंटों में 779 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। देश का पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 8.57% चल रहा है, यानी जितने भी सैंपलों की जांच हो रही है, उनमें से 8.57 फीसदी मामले पॉजिटिव निकल रहे हैं।

फिलहाल देश में 30 जुलाई तक 1,88,32,970 सैंपलों की टेस्टिंग हो चुकी है। वहीं, अकेले 30 जुलाई को देशभर में 6,42,588 सैंपल की टेस्टिंग हुई है। बता दें कि देश में अब प्रति लाख मामले बढ़ने की अवधि दो दिन हो गई है, यानी कि अब हर दूसरे दिन एक लाख नए मामले जुड़ रहे हैं

भारत में कोरोनावायरस, यानी COVID-19 के पहले 1,00,000 पुष्ट मामले सामने आने में 110 दिन का वक्त लगा था, लेकिन अब एक लाख केस सामने आने में सिर्फ दो दिन लग रहे हैं… भारत को 16 लाख पुष्ट मामलों का आंकड़ा पार करने में कुल 183 दिन लगे हैं।

(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुकट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन को 100 दिन पूरे होने को हैं…