DU में एमफिल की प्रवेश सूची में आरक्षित के बाद एक भी SC,ST,OBC का नाम नहीं
नई दिल्ली। समाज के शोषित, गरीब, कमजोर वर्ग के लोगों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के मकसद से लागू किया गया आरक्षण अब तथाकथित ऊंची जाति के लोगों और सरकारों को खलने लगा है। आरक्षण की समीक्षा को लेकर या उसको खत्म करने को लेकर तो पहले भी कई बार बयान सुने जा चुके हैं लेकिन हालिया रिपोर्ट से ऐसा लगता है कि आरक्षण को खत्म करने की पूरी रणनीति तैयार है ! आरक्षित वर्ग के लोगों को आगे बढ़ने की वजाए पीछे धकेलने की तैयारी हो रही है, दिल्ली यूनिवसर्सिटी में एमफिल की प्रवेश सूची में सिर्फ आरक्षित सीटों के अलावा एक भी एससी, एसटी या ओबीसी का नाम नहीं है!
दिल्ली विश्विद्यालय की एम फिल हिंदी प्रवेश परीक्षा में 78 सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया, जिनमें 21 ओबीसी वर्ग के अभ्यार्थियों को साक्षात्कार के योग्य पाया गया।
बता दे कि यह संख्या ओबीसी के लिए निर्धारित आरक्षण 27 फीसदी के अनुसार है, 27 फीसदी के अलावा किसी भी ओबीसी वर्ग के अभ्यार्थी को इस सूची में जगह नहीं मिल सकी। ठीक यही प्रक्रिया एससी, एसटी, वर्ग के साथ दोहराई गई है।
ओबीसी, एससी, एसटी के जिन अभ्यार्थियों की रैंक दूसरी, चौथी, दसवीं आदी है, उन्हें ओबीसी, एससी, एसटी अभ्यर्थी जिनकी कंबाइंड (ओपन) रैंक दूसरी, चौथी, दसवीं….आदि है। उन्हें अनारक्षित श्रेणी में जगह नहीं दी गयी है।
वे निर्धारित संवर्ग के तहत ही साक्षात्कार के लिए बुलाये गए हैं। जिसका सीधा नुकसान आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को हो रहा है। वे अच्छी रैंक लाने के बावजूद भी प्रवेश प्रक्रिया से बाहर हैं। खास जाति विशेष के लोगों को 50 फीसदी अघोषित आरक्षण मिल रहा है!
दिल्ली विश्वविद्यालय को प्रवेश परीक्षा परिणाम पर पुनर्विचार करने की ज़रूरत है l निम्नलिखित छात्र जिनको टॉप नंबर लेन के बाद भी रिजर्व कटेगरी में ही बुलाये जा रहे हैं…
- नाम नम्बर
- कन्हैयालाल यादव 330
- अनिल कुमार 327
- अमित कुमार यादव 320
- घनश्याम दास स्वामी 315
- विवेक शर्मा 310
- शुभम यादव 309
- पंकज सिंह यादव 306
- सीमा कुशवाहा 305
- आशिष जायसवाल 305
- अभीजित सिंह 303
- अजय कुमार सिंह 301
- राहुल कुमार यादव 299
- प्रदीप शाव 298
- शीतल प्रसाद 295
- एकता 292
- मुकेश कुमार 290
- इजालुल हक 290
- सर्वन कुमार गुप्ता 290
- क्षमा यादव 290
- प्रवीन कुमार चौरसिया 290
- दिनेश कुमार 281
- मनीष कुमार 280
- सुनील यादव 272
- लक्ष्मन 268
- कुमारी जिसाना बानो 268
- माधवी 265
- अरून कुमार चौरसिया 265
- उदय प्रताप पाल 265
- रंधीर कुमार सिंह 264 (एस सी)
- गोपाल जिंगर 292
- राजकुमार 287
- ज्योति कटारिया 285
- चंदन 264 (एस टी)
- अर्चना मीना 293
- बीना मीना 272
बताया जा रहा है कि जनरल कटैगरी के छात्र गायत्री को 263 नम्बर पर काल किया गया है जिसका रोल नम्बर 21391165 है/जबकि ओबीसी के छात्रों को 290 नम्बर तक ही बुलाया गया है
इस लिंक के द्वारा आप कालेज लिस्ट चेक कर सकते हैं।
Remembering Maulana Azad and his death anniversary
Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…