गुजरात में शाम 4 बजे तक 60 फीसदी हुई वोटिंग, EVM में गड़बड़ी की खबरें आईं सामने
new Delhi. गुजरात में आज पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान हुआ। शाम 4 बजे तक 60 फीसदी वोटिंग हुई। जिनमें सौराष्ट्र की 48, कच्छ की 6 और दक्षिण गुजरात की 35 सीटों पर वोटिंग हुई। गुजरात का यह चुनाव 22 साल से सत्ता पर काबिज बीजेपी और जमीन तलाश रही कांग्रेस के बीच है। बीजेपी के सामने गढ़ बचाने की चुनौती है तो कांग्रेस के लिए वापसी की राह तैयार करने का मौका है।
बहराल यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी दोने के लिए निजी प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है, क्योंकि पीएम मोदी के सामने गुजराती अस्मिता बचाने का सवाल है तो राहुल गांधी के लिए और भी चुनौती भरा है क्योंकि वो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। हालांकि दोनों ही नेता चुनाव में दमदार प्रदर्शन के लिए जोर लगा रहें है।
गुजरात में मतदान के दौरान EVM में गड़बड़ी!
वोटिंग के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी की खबरें भी काफी सामने आईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलग-अलग वूथ केंद्रों पर 33 ईवीएम में गड़बड़ी पाई गई। जिसके बाद कांग्रेस के सीनियर नेता अहमद पटेल ने फौरन चुनाव आयोग से इस संबंध में कदम उठाने का अनुरोध किया। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि सूरत, पोरबंदर और कुछ दूसरे केंद्रों पर ईवीएम में तकनीकि खराबी की खबरें सामने आई थीं। जिसके बाद तुरंत मशीनों को बदलकर चुनाव प्रक्रिया शुरु करवाई गई।
वहीं बामसेफ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने मतदान के आंकड़ो पर सवाल उठाया है। उन्होंने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा है कि तीन बजे तक 30.3 फीसदी वोटिंग बता रहे हैं और चार बजे तक 60 फीसदी और फिर पोल खत्म होता है…वाह भई वाह…!!!
गुजरात चुनाव में ईवीएम गड़बड़ है
The Rampant Cases of Untouchability and Caste Discrimination
The murder of a child belonging to the scheduled caste community in Saraswati Vidya Mandir…