कोरोना महामारी का बढ़ा फैलाव, दिल्ली में मुंबई से ज्यादा केस दर्ज !
चीन के वुहान से शुरु हुए कोरोना वायरस के कहर ने देश में पांव पसारना शुरु कर दिया है. जिसके बाद अब राजधानी दिल्ली में मुंबई से ज्यादा कोरोना फैल चुका है. राजधानी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 70 हजार के पार पहुंच चुका है, जबकि 2365 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अब तक दिल्ली में कोरोना के 70390 मामले दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही मुंबई में 69528 केस आए हैं. जिसके बाद हालात गंभीर बने हुए है.
वहीं बुधवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 3788 नए मामले सामने आए और 64 मरीजों की मौत हुई. वहीं, एक्टिव केस 26,588 बताए जा रहे हैं, जबकि होम आइसोलेशन में 14,844 लोग हैं. दिल्ली में अब तक कुल 41,437 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं.
इधर, मुंबई की बात की जाए तो यहां कोरोना मरीजों का आंकड़ा 69528 है, लेकिन दिल्ली से ज्यादा मौतें मुंबई में हुई हैं. मुंबई में कोरोना से अब तक 3964 लोगों की मौत हुई है. वहीं, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 142900 है, जबकि एक्टिव केस 62354 हैं. महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 6739 लोगों की मौत हुई है.
बता दें कि कोरोना वायरस के इजाफे से कहर ढहना शुरु हो चुका है. जिसके चलते देश में फिलहाल 186514 एक्टिव केस है. वहीं, कुल 271697 मरीज रिकवर हो कर घर जा चुके है. जबकि देश में कोरोना से अब तक 14894 लोगों की मौत हो चुकी है.
(अब आप नेशनल इंडिया न्यूज़ के साथ फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर जुड़ सकते हैं.)
बालेश्वर यादव की पूरी कहानी !
By_Manish Ranjan बालेश्वर यादव भोजपुरी जगत के पहले सुपरस्टार थे। उनके गाये लोकगीत बहुत ही …