Home Social मेट्रो स्टेशन पर महिला पत्रकार से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल
Social - State - November 18, 2017

मेट्रो स्टेशन पर महिला पत्रकार से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल

new Delhi. दिल्ली सरकार और केंद्र की मोदी सरकार महिला सुरक्षा को लेकर तमाम बड़े- बड़े दावे तो करती है लेकिन हकीकत सारे दावों को झूठलाती है। देश की राजधानी में एक महिला पत्रकार सुरक्षित नहीं है तो आम महिलाएं कितना महफूज होंगी, अंदाजा लगाया जा सकता है!

चारों तरफ कैमरों की निगरानी होने के बावजूद भी मेट्रो स्टेशनों पर आए दिन महिलाओं को छेड़खानी का शिकार होना पड़ता है। आइटीओ मैट्रो स्टेशन पर एक महिला पत्रकार के साथ हुई छेड़खानी का वीडियो वायरल हो रहा है।

वीडियो में स्पष्ट तौर पर दिखाया गया है कि एक शख्स पहले महिला से टकराता है जिसको महिला गलती समझकर नजरअंदाज कर देती हैं और आगे बढ़ जाती है. लेकिन उसकी हरकत यहीं नहीं रुकती है। वो दोबारा महिला का पीछा करता है और पकड़कर छेड़खानी करता है। जब महिला विरोध करती है तो आरोपी वहां से फरार हो जाता है. जिसके बाद महिला पत्रकार उसे पकड़ने के लिए उसका पीछा करती है. लेकिन तब तक वो फरार हो चुका होता है।

खबरों के मुताबिक मेट्रो से सफर करने वाली महिला पत्रकार ने पुलिस शिकायत में बताया कि आईटीओ स्टेशन पर छेड़खानी की इस वारदात तो अंजाम दिया गया. पीड़ित ने यमुना बैंक थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Remembering Maulana Azad and his death anniversary

Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…