Home Gujarat गुजरात चुनाव से पहले यूपी में दिखा EVM में गड़बड़ी का असर, बटन कोई भी दबाओ वोट एक ही दल को जाएगा
Gujarat - Social - State - Uttar Pradesh & Uttarakhand - November 22, 2017

गुजरात चुनाव से पहले यूपी में दिखा EVM में गड़बड़ी का असर, बटन कोई भी दबाओ वोट एक ही दल को जाएगा

नई दिल्ली। गुजरात चुनाव से पहले ईवीएम में गड़बड़ी का गेम यूपी के नगर निकाय चुनाव में ही सामने आ गया है. यूपी के कई शहरों से ईवीएम में गड़बड़ी होने की खबर सामने आ रही है।

कानपुर में चकेरी के पास बार्ड नंबर 63 विंदेश्वरी इंटर कॉलेज राजीव नगर और उससे थोड़ी दूर मछरिया गढ़ी के मछरिया प्राथमिक विद्यालय में लोगों ने जमकर हंगामा काटा। लोगों का आरोप था कि मशीन में बटन कोई सा भी दबा दे वोट एक ही पार्टी को जा रहा है। दोनों मतदान केंद्रों पर लोगों ने जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया। तकरीबन एक घंटे तक मतदान रोकना पड़ा। एसओ नौबस्ता मनोज रघुंवसी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ को समझाने की कोशिश की लेकिन भीड़ के न मानने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। जिसके कुछ ही देर बाद स्थिति सामान्य हो गई।

 

खबरों के मुताबिक कानपुर के ही बंबईया हाता धर्मशाला और हर्षनगर पेट्रोल पंप पर भी भीड़ ने हंगामा किया। मौजूद लोगों का आरोप था कि बटन कोई सा भी दबाया जाए वोट एक ही पार्टी को जा रहा था। लोगों का आरोप है कि जिला प्रशासन ने बीजेपी को जीताने के लिए ईवीएम से छेड़छाड़ की है जिसके कारण सारे वोट एक ही दल को जा रहे हैं।

 

वहीं इससे पहले विधानसभा चुनावों के दौरान भी बीजेपी पर बीएसपी सुप्रीमों मायावती और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी की बंपर जीत को ईवीएम में गड़बड़ी होने का कारण बताया था। जिसके बाद से ईवीएम को लेकर कई परिक्षण भी हुए। आम आदमी पार्टी के विधायक सौरक्ष भारद्वाज ने तो सदन में ही ईवीएम में गड़बड़ी करने के सच को उजागर किया था।

9 और 14 दिसबंर को गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर स्थानीय लोग ने वीवीपीएट पर चुनाव कराने की मांग की हैं। अब सवाल इस बात का ही है कि क्या यहां भी ईवीएम का सहारा लेकर कुर्सी हासिल की जाएगी ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Remembering Maulana Azad and his death anniversary

Maulana Abul Kalam Azad, also known as Maulana Azad, was an eminent Indian scholar, freedo…